कर्नाटकः सूरतकल में मुस्लिम युवक की हत्या से बढ़ा तनाव इलाके में धारा 144 लागू
कर्नाटकः सूरतकल में मुस्लिम युवक की हत्या से बढ़ा तनाव इलाके में धारा 144 लागू
पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है. अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सूरतकल इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा फाजिल की चाकू मारकर हत्या की गई है.
हाइलाइट्समुस्लिम युवक की हत्या के चलते इलाके में धारा 144 लागू.भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में दो युवक गिरफ्तार.दोनों युवकों पर PFI से जुड़े होने का शक, पुलिस कर रही है जांच.
बेंगलुरु. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में गुरुवार को एक 23 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता की हत्या को लेकर अभी तनाव पसरा हुआ है. इस बीच मुस्लिम युवक की हत्या के चलते तनाव और बढ़ गया है. पुलिस ने मृतक की पहचान फाजिल के रूप में की है. अधिकारियों के अनुसार, मंगलुरु के सूरतकल इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा फाजिल की चाकू मारकर हत्या की गई है. वहीं घटना के बाद सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने सूरतकल और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने फाजिल की हत्या को लेकर बताया कि तीन से चार लोग आए और फाजिल पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए. सूरतकल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि फाजिल की हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि इसका किसी अन्य घटना से कोई संबंध है और यदि कोई संबंध है तो हम इसकी निष्पक्ष जांच करेंगे.’ बता दें कि मंगलवार रात को कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में भाजयुमो नेता प्रवीण नेत्तारू (32) की उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में कई स्थानों पर तनाव उत्पन्न हो गया.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा नेता प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से होने का संदेह है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिले में सुलिया तालुक के बेल्लारे के जाकिर (29) और मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, KarnatakaFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 06:37 IST