बेंगलुरु : ईएसआईसी अस्पताल में लाखों का घोटाला सीबीआई ने दर्ज किया केस

Embezzlement in ESIC hospital: कर्नाटक के हुबली में ईएसआईसी अस्पताल में लाखों के गबन के मामले में अस्पताल के एक सहायक के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. इस मामले में कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है.

बेंगलुरु : ईएसआईसी अस्पताल में लाखों का घोटाला सीबीआई ने दर्ज किया केस
हाइलाइट्सबेंगलुरु स्थित एक ईएसआईसी अस्पताल का है मामला अस्पताल के सहायक पर 96 लाख रुपये गबन का है आरोपइस मामले में सीबीआई ने चलाया है सर्च ऑपरेशन नई दिल्ली. बेंगलुरु के एक ईएसआईसी अस्पताल में लाखों रुपये के गबन के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में सीबीआई ने बेंगलुरु में पीन्या के ईएसआईसी अस्पताल के एक सहायक के खिलाफ केस दर्ज किया है. सीबीआई ने यह केस ईएसआईसी विभाग की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है. शिकायत में 96.43 लाख रुपये (लगभग) के गबन के आरोप है. सीबीआई ने इस मामले में पहले हुबली और बेंगलुरु में सर्च ऑपरेशन चलाया था जिसमें कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru, CBI, ESIC HospitalFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 13:32 IST