चिड़ियाघर में कैसे हुई 28 काले हिरणों की मौत क्या थी पीछे की वजह
Karnataka News: बेलगावी के रानी चन्नम्मा मिनी चिड़ियाघर में संदिग्ध बैक्टीरियल संक्रमण के कारण 28 काले हिरणों की मौत हो गई. वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने तुरंत जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बनाई और बाकी जानवरों को प्रभावित बाड़े से अलग रखने का आदेश दिया.