सिब्बल देते रहे दुहाई CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने एक न सुनी SC का बड़ा फैसला
सिब्बल देते रहे दुहाई CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने एक न सुनी SC का बड़ा फैसला
Supreme Court News: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. वीभत्स कांड से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से सीनियन एडवोकेट कपिल सिब्बल पक्ष रख रहे हैं.
नई दिल्ली. RG कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले के बाद पश्चिम बंगाल के डॉक्टर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में इस मामल पर सुनवाई चल रही है. पश्चिम बंगाल की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल राज्य सरकार का पक्ष रख रहे हैं. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने बेंच से सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग रोकने की मांग की थी. सिब्बल ने कहा कि यह मामला बहुत ही ज्यादा भावनात्मक है और वकीलों की दशकों की प्रतिष्ठा इससे धूमिल हो रही है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस अनुरोध को मानने से इंकार कर दिया.
दरअसल, कुछ दिनो पहले मीडिया में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले पर सुनवाई चल रही थी तो कपिल सिब्बल मुस्कुरा रहे थे. सीनियर एडवोकेट ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण और भावनात्मक मुद्दा है. उन्होंने आगे कहा कि वह कहां मुस्कुरा रहे थे…यह एक वीभत्स कांड है. कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि लाइव हियरिंग के चलते लोग विलेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी प्रतिष्ठा को रातों-रात तहस-नहस करने का प्रयास किया जा रहा है. कपिल सिब्बल ने CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने दलील देते हुए कहा कि राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके सहयोगियों की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
संदीप घोष ट्रांसजेंडर को कमरे पर बुलाता था, रातभर करता था गंदा काम, हकीकत जान आएगी घिन
कपिल सिब्बल का चौंकाने वाला खुलासा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनके चैंबर में बैठने वाली महिला वकीलों को रेप और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां मिल रही हैं. सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार का पक्ष रखने के लिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं. कपिल सिब्बल ने इन सब बातों को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष रखते हुए लाइव हियरिंग को रोकने की मांग कर डाली. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस आग्रह को मानने से इंकार कर दिया.
’50 साल की प्रतिष्ठा को तबाह किया जा रहा’
कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान एक और महत्वपूर्ण बात कही. उन्होंने कहा कि वकीलों की ओर से 50 सालों में अर्जित प्रतिष्ठा को तबाह किया जा रहा है. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कपिल सिब्बल की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि यह मसला (आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप-मर्डर केस) काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में इस मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को बंद नहीं किया जा सकता है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है.
Tags: Kapil sibal, Kolkata News, National News, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 16:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed