Kapadvanj Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग वर्तमान में कांग्रेस का है कब्जा

Kapadvanj Assembly Election Result 2022: कपडवंज विधानसभा चुनाव (Kapadvanj Assembly Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Kapadvanj Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग वर्तमान में कांग्रेस का है कब्जा
Kapadvanj Assembly Election Result 2022: कपडवंज विधानसभा सीट (Kapadvanj Assembly Seat) खेड़ा ज‍िला (Kheda District) के अंतर्गत आती है. कपडवंज विधानसभा चुनाव की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. इस विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने सीट‍िंग MLA  कालाभाइ राजीभाइ डाभी (Kalabhai Rajibhai Dabhi) पर भरोसा जताया है. बीजेपी (BJP) ने राजेशकुमार मगनभाई झाला (Rajeshkumar Maganbhai Zala) पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतरा है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनुभाई पटेल (Manubhai Patel) को मैदान में उतारा है. आज शाम तक परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि इस सीट पर किसका वर्चस्व रहता है.  कांग्रेस लगा चुकी है हैट्रिक 2017 में कांग्रेस के कालाभाइ राजीभाइ डाभी (Kalabhai Rajibhai Dabhi) ने भरी अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज की थी. कांग्रेस के कालाभाइ राजीभाइ डाभी (Kalabhai Rajibhai Dabhi) को 85,195 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कनुभाई भूलाभाई (Kanubhai Bhulabhai) को मात्र 57,969 वोट मिले थे. दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर 27,226 वोटों का रहा था. कपडवंज सीट पर 3 लाख के करीब वोटर्स चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार कपडवंज विधानसभा सीट (Kapadvanj Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,99,496 है. इनमें 1,52,087 पुरूष और महिला वोटर्स की संख्या 1,47,397 है. इस सीट पर कुल ट्रांजेंडर्स वोटर्स की संख्‍या 12 है. दिलचस्प बातें कपडवंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस तीन बार 2017, 2012, और 2007 विजयी रही. वहीं भाजपा केवल 2002, 1998, और 1995 का चुनाव जीती है. इस सीट पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी कांग्रेस के नाम रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:15 IST