इनक्यूबेटर कंपनी ने तैयार किया है रोबोटिक मशीन जानें इसकी खासियत
इनक्यूबेटर कंपनी ने तैयार किया है रोबोटिक मशीन जानें इसकी खासियत
आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटर कंपनी ने एक ऐसा रोबोटिक मशीन तैयार किया है, जिसकी मदद से बिना मजदूर के सीवर में उतरे ही नाले और सीवर साफ हो जाएगा. इसकी कीमत 55 लाख रूपए है. इस मशीन से महज 20 से 25 मिनट में सीवर टैंक को साफ कर सकते हैं और बाहर से एक ऑपरेटर इसको चला सकता है. यह स्मार्ट डिवाइस है और बेहद कारगर है.
कानपुर. अक्सर मजदूरों का जहरीली गैस ये पाला पड़ जाता है. जब भी मजदूर सीवर या नालों की सफाई करने के लिए उतरते हैं तो जहरीली गैस निकलने से कई बार उनकी जान तक चली जाती है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटर कंपनी ने एक ऐसा रोबोटिक मशीन तैयार किया है, जिसकी मदद से बिना मजदूर के सीवर में उतरे ही नाले और सीवर साफ हो जाएंगे.
55 लाख रुपए है कीमत
आईआईटी कानपुर की इनक्यूबेटर कंपनी आर्क रोबोटिक ने यह डिवाइस तैयार किया है. आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किए गए इस डिवाइस की कीमत 55 लाख रुपए है. वहीं दावा किया जा रहा है कि इस तरीके की जो मशीन नगर निगम इस्तेमाल करता है, उनकी कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपए होती है. वहीं आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार डिवाइस की कीमत कम है और यह इससे ज्यादा एडवांस और कारगर है.
20 से 25 मिनट में साफ करेगा सीवर
रोबोटिक मशीन से महज 20 से 25 मिनट में सीवर टैंक को साफ कर सकते हैं. बाहर से एक ऑपरेटर इसको चला सकता है. इस डिवाइस को इस्तेमाल करने में मजदूर की जरूरतन हीं होगी. वहीं इस डिवाइस को तैयार करने वाले आर्क रोबोटिक्स के सीईओ शुभम विश्वकर्मा ने लोकल 18 को बताया यह स्मार्ट डिवाइस है और बेहद कारगर साबित हो सकता है. इसका उपयोग अमृत भारत मिशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के देवास में शुरू कर दिया गया है. जल्दी देश के अन्य जिलों और राज्यों में भी यह डिवाइस का इस्तेमाल होने लगेगा. यह डिवाइस बाजार में उपलब्ध डिवाइस से सस्ता है और डिमांड भी अधिक है.
Tags: Iit kanpur, Kanpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed