चमड़ा उद्योग से जुड़े श्रमिकों की बड़ी समस्या दूर रहने के लिए मिलेगी यह सुविधा
चमड़ा उद्योग से जुड़े श्रमिकों की बड़ी समस्या दूर रहने के लिए मिलेगी यह सुविधा
काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने बताया कि इस बार बजट से श्रमिकों को बड़ी सौगात मिली है. अधिकांश औद्योगिक इकाइयां दूर-दराज इलाकों में होती है. ऐसे में इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के सामने रहने की सबसे बड़ी समस्या रहती है, लेकिन अब समस्या का समाधान डॉरमेट्री के जरिए होगा.
कानपुर. जब भी किसी उद्योग की बात की जाती है तो उसमें सबसे अहम कड़ी श्रमिक होते हैं. श्रमिकों की मेहनत के दम पर ही इंडस्ट्री चलती है. इन श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा योजनाएं भी चलाई जाती है, ताकि उनका उत्थान हो सके. वहीं चमड़ा उद्योग की बात की जाए तो देशभर में 42 लाख श्रमिक हैं, जो इससे जुडे हुए हैं. इस उद्योग में जो सबसे बड़ी समस्या श्रमिकों के सामने आती है, वह रहने और खाने की होती है.
अब उनकी समस्या का समाधान भी सरकार ने ढूंढ निकाला है. अब सरकार की ओर से पहली बार श्रमिकों के लिए डॉरमेट्री की सुविधा मिलने जा रही है. पीपीपी मॉडल पर यह डॉरमेट्री तैयार की जाएगी और यहां पर श्रमिकों को बेहद कम रुपए में रहने का लाभ मिल सकेगा.
बेहद कम रेट पर मिलेगी डॉरमेट्री की सुविधा
काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन आरके जालान ने बताया कि इस बार बजट से श्रमिकों को बड़ी सौगात मिली है. इससे न सिर्फ इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा बल्कि श्रमिकों के रहने की बड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अधिकांश औद्योगिक इकाइयां दूर-दराज इलाकों में होती है. ऐसे में इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के सामने रहने की सबसे बड़ी समस्या रहती है, लेकिन अब समस्या का समाधान डॉरमेट्री के जरिए होगा. यहां उन्हें बेहद कम राशि किराए के तौर पर देनी होगी और उनके लिए सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी.
जानें लेदर इंडस्ट्री से जुड़े जरूरी आंकड़े
वर्तमान समय में लेदर इंडस्ट्री में लगभग 42 लाख श्रमिक काम कर रहे हैं. वहीं इसमें 45 फ़ीसदी महिलाएं है. ऐसे में डॉरमेट्री बन जाने से महिला और पुरुष श्रमिकों को काफी राहत मिलेगी. उनकी रहने की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं प्रदेश के अंदर रजिस्टर्ड लेदर कारोबारी की बात की जाए तो उनकी संख्या लगभग 10 हजार है. वहीं इंडस्ट्री की रफ्तार को देखते हुए 2030 तक लेदर इंडस्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या 73 लाख पहुंचने की उम्मीद है.
Tags: Kanpur Leather Industry, Kanpur news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 12:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed