कच्‍ची बस्‍ती में बैग लेकर खड़े थे 2 लोग फिर जो मिला कि पुलिस के होश उड़े

UP News : कानपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर तस्‍करों को अवैध मादक पदार्थ के साथ अरेस्‍ट किया है. ये लोग बंगाल से माल खरीद कर लाते हैं और उसे यूपी के कई जिलों में बेचते थे. पुलिस के मुताबिक इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है.

कच्‍ची बस्‍ती में बैग लेकर खड़े थे 2 लोग फिर जो मिला कि पुलिस के होश उड़े
कानपुर. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दरअसल थाना फजलगंज और सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम के द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर अंतरराज्जीय गैंग के दो अभियुक्तों को करीब 30 किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों शातिर तस्‍कर दादानगर ढाल कच्‍ची बस्ती में बड़ा ट्राली बैग और पिट्ठू बैग लेकर खड़े थे. इन दोनों को लेकर पुलिस लंबे समय से सक्रिय थी और इन्‍हें माल सहित अरेस्‍ट करने की तैयारी थी. दोनों तस्‍कर बेहद शातिर हैं, यह जानते हुए पुलिस ने ि‍बिना समय गंवाए इन दोनों को तुरंत अरेस्‍ट किया है. पुलिस ने इन्‍हें घेराबंदी करते हुए पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की. पुलिस की इस बड़ी सफलता पर ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्‍कार देने की घोषणा की गई है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त देवेंद्र सिंह और चंदन यादव कन्नौज के रहने वाले हैं. इन दोनों से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं जिनको लेकर पुलिस अन्‍य लोगों को भी अरेस्ट कर सकती है. जलपाईगुड़ी से 1 हजार में खरीदकर उसे यूपी में 12 हजार में बेचते थे पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि, ये दोनों ही पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से सस्ते दामों पर गंज खरीद कर उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में ऊंचे दामों पर बेचा करते थे. उन्‍होंने बताया कि बंगाल में 1000 रुपए किलो कीमत पर खरीदकर उसे यूपी में 10 से 12 हजार रुपए किलो पर बेच देते थे. ऐसा वे बीते कुछ समय से कर रहे थे. वे ऐसा रास्‍ता चुनते थे जिससे वे पुलिस की पकड़ से बचे रहें. देवेंद्र सिंह पर पहले ही दर्ज हैं कई मामले वहीं, देवेंद्र सिंह पर पहले से ही जनपद और गैर जनपदो में 16 आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें लूट हत्या एनडीपीएस और गैंगस्टर शामिल है. दूसरे अभियुक्त चंदन जायसवाल की अपराधिक हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि देवेंद्र सिंह के कब्जे से करीब साढ़े 9 किलो और चंदन यादव के पास करीब साढ़े 20 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक देवेंद्र ग्राम गपचिरयापुर थाना विधूना जबकि चंदन यादव रहमतपुर थाना ठठिया जिला कन्‍नौज का रहने वाला है. . Tags: Kannauj Crime News, Kannauj news, Kanpur city news, Kanpur crime news, Kanpur hukka barFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 19:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed