सपा नेता नवाब सिंह यादव पर कसने लगा शिकंजा डिग्री कॉलेज पहुंची फॉरेंसिक टीम

Kannauj Rape Case: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किशोरी से छेड़छाड़ और रेप के प्रयास में गिरफ्तार सपा नेता नवाब सिंह यादव के डिग्री कॉलेज से मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए. टीम ने उस कमरे से सैंपल लिए जहां से वह पकड़ा गया था.

सपा नेता नवाब सिंह यादव पर कसने लगा शिकंजा डिग्री कॉलेज पहुंची फॉरेंसिक टीम
हाइलाइट्स किशोरी से छेड़छाड़ के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर अब शिकंजा कसने लगा है सोमवार को नवाब सिंह यादव को जेल भेजने के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ उसके डिग्री कॉलेज पहुंची कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में किशोरी से छेड़छाड़ के प्रयास में गिरफ्तार आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव पर अब शिकंजा कसने लगा है. मंगलवार को फॉरेंसिक टीम नवाब सिंह यादव के चन्दन सिंह डिग्री कॉलेज पहुंची और मौके से सबूत इकठ्ठा किए. करीब दो घंटे तक टीम ने कॉलेज के प्रबंधक कक्ष का निरीक्षण किया और सैंपल लिए. इसी कक्ष में नवाब सिंह यादव को पुलिस ने किशोरी के साथ रंगे हाथों पकड़ा था. इससे पहले पुलिस ने नवाब सिंह यादव को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में अभी पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होना है. जिले में सियासी रसूख रखने वाले नवाब सिंह यादव को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. अयोध्या के बाद कन्नौज में सपा नेता पर रेप का आरोप लगने के बाद पार्टी ने अब इस मामले से पल्ला झाड़ लिया है. समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि नवाब सिंह यादव कई सालों से पार्टी में नहीं हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया कि अब वे बीजेपी के करीबी हैं. अब पुलिस खंगाल रही क्राइम कुंडली  उधर किशोरी के साथ रेप के प्रयास में फंसे नवाब सिंह यादव की क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है.  पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज 15 मुकदमों की सूची जारी की है, जिसमें बलवा, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, अपहरण, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, गुंडा एक्ट, जानलेवा हमला, मारपीट, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि नवाब सिंह के समर्थकों का कहना है कि सभी मुकदमन राजनीति से प्रेरित हैं. Tags: Kannauj news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed