हल्द्वानी के रक्षक हैं कालू सिद्ध बाबा मंदिर में गुड़ की भेली चढ़ाने से पूरी होती है मन्नत!

Kalu Siddha Baba Temple in Haldwani : कालू सिद्ध बाबा को कालू साई नाम से भी जाना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले श्रद्धालु कालू सिद्ध बाबा के दरबार में आकर आशीर्वाद मांगते हैं.

हल्द्वानी के रक्षक हैं कालू सिद्ध बाबा मंदिर में गुड़ की भेली चढ़ाने से पूरी होती है मन्नत!
रिपोर्ट: पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के बीचोंबीच कालाढूंगी चौराहे पर कालू सिद्ध बाबा का मंदिर (Kalu Siddha Baba Temple in Haldwani) है. यहां हर रोज हजारों लोग पूजा-अर्चना करते आते हैं. कालू सिद्ध बाबा को हल्द्वानी शहर का रक्षक माना जाता है. हर कोई मंदिर के आसपास से गुजरने वाला व्यक्ति कालू सिद्ध बाबा के मंदिर में एक बार दर्शन करने जरूर आता है. मान्यता है कि मंदिर में गुड़ की भेली चढ़ाने से सभी कष्ट दूर होते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है. कालू सिद्ध बाबा को कालू साई नाम से भी जाना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले श्रद्धालु कालू सिद्ध बाबा के दरबार में आकर आशीर्वाद मांगते हैं. कालू सिद्ध बाबा के मंदिर में प्रसाद के तौर पर गुड़ की भेली चढ़ाने की रवायत है. मंदिर में आपको बड़ी संख्या में घंटियां भी दिखाई देंगी. बताया जाता है कि कालू सिद्ध बाबा मंदिर अंग्रेजों के शासन काल के वक्त से अस्तित्व में है. बताया जाता है कि दशकों पहले जब कालू सिद्ध बाबा हल्द्वानी पहुंचे थे, तो उन्होंने यहां भगवान शनि की उपस्थिति जानकर एक मठ की स्थापना की, जो आगे चलकर श्री कालू सिद्ध बाबा के मंदिर के रूप में परिवर्तित हो गया. मंदिर में शनिदेव की भी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठित है. हर शनिवार को यहां भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. कालू सिद्ध मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश मटपाल ने बताया कि बाबा को गुड़ बहुत पसंद था, इसलिए उन्हें गुड़ की भेली चढ़ाई जाती है. यहां रोज हजारों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं और बाबा से सच्चे मन से मुराद मांगते हैं. बाबा भी अपने भक्तों की मन्नत जरूर पूरी करते हैं. श्रद्धालु मुराद पूरी होने के बाद फिर बाबा के दर्शन करने मंदिर आते हैं और गुड़ की भेली चढ़ाते हैं. मंदिर आए श्रद्धालु सुरेंद्र प्रकाश आर्य ने बताया कि मैं जब भी हल्द्वानी शहर में आता हूं, तो एक बार बाबा के मंदिर में आकर उनके दर्शन जरूर करता हूं. बाबा सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद जरूर पूरी करते हैं. बाबा ने मेरी भी कई मुरादें पूरी की हैं. बाबा पर मेरा अटूट विश्वास है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 16:47 IST