4 जून बाद इंडी खटाखट भरभराएगा मोदी होंगे रिटायर चरम पर LS प्रचार की गर्मी
4 जून बाद इंडी खटाखट भरभराएगा मोदी होंगे रिटायर चरम पर LS प्रचार की गर्मी
PM Modi: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की गर्मी अब अपने चरम पर है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं, वहीं विपक्ष पीएम मोदी के रिटायरमेंट की बात कर रहा है. भाजपा के मिशन 400 को पूरा करने में जुटे पीएम मोदी ने 4 जून की भविष्यवाणी की और कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की गर्मी अब अपने चरम पर है. एक ओर जहां प्रधानमंत्री विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं, वहीं विपक्ष पीएम मोदी के रिटायरमेंट की बात कर रहा है. भाजपा के मिशन 400 को पूरा करने में जुटे पीएम मोदी ने 4 जून की भविष्यवाणी की और कहा कि चार जून के बाद इंडी गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव गर्मी की छुट्टी पर ‘खटाखट’ विदेश चले जाएंगे. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि 4 जून के बाद मोदी पीएम पद से रिटायर हो जाएंगे.
दरअसल, जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने चरण की ओर जा रहा है, प्रचार की गर्मी उतनी ही बढ़ती जा रही है. सियासी हमले भी काफी तेज हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी गठबंधन और उसके नेताओं पर हमला करने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. यही वजह है कि जब पीएम मोदी गुरुवार को यूपी के प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने इंडी गठबंधन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी और इस बार और भी दमदार होगी.
‘तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार’
विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘चार जून के बाद मोदी सरकार बनेगी ही बनेगी, लेकिन इतना भर ही नहीं, चार जून के बाद ‘इंडी’ गठबंधन खटाखट-खटाखट टूटकर बिखर जाएगा. पूरा देश कह रहा है कि इस सरकार का तीसरा कार्यकाल और दमदार होगा. इंडी गठबंधन वाले देश से भाजपा-एनडीए की स्थिर सरकार हटाना चाहते हैं और इनके पास सरकार चलाने का फार्मूला है कि वे पांच साल में पांच दलों के पांच ‘पीएम’ (प्रधानमंत्री) बनाएंगे.’
4 जून के बाद इंडी गठबंधन बिघर जाएगा खटाखट खटाखट’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘अमेठी से गए हैं, रायबरेली से भी जाएओंगे. 4 जून के बाद इंडी गठबंधन बिघर जाएगा खटाखट खटाखट. ये शहजादे गर्मी की छुट्टियों में विदेश की यात्रा पर निकल जाएंगे. मुझे सूचना मिली है कि टिकट भी बूक कर लिया गया है.’ उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा , ‘अब रायबरेली की जनता भी इनको खटाखट-खटाखट वापस भेजेगी. लोगों ने इन्हें अमेठी से हटा दिया, अब रायबरेली से भी ये जाएंगे. पराजय के बाद बलि के बकरे को खटाखट-खटाखट खोजा जाएगा और शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, ये गर्मी की छुट्टियों पर खटाखट-खटाखट विदेश निकल जाएंगे. इनके टिकट बुक कराने की सूचना दे दी है. खटाखट खटाखट ये भाग जाएंगे. हम आप रह जाएंगे, देशवासी रह जाएंगे. मैं गारंटी देता हूं मैं आपकी सेवा के लिए दिन रात एक करके काम करुंगा. मेरा पल पल आपके नाम होगा. मेरे शरीर का कण कण आपके नाम होगा.’
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दरअसल, यूपी के प्रतापगढ़ में पीएम मोदी ने ‘खटाखट’ वाली बात राहुल गांधी के उस भाषण के संदर्भ में कही, जिसमें कांग्रेस नेता ने राजस्थान में कहा था, ‘कांग्रेस सरकार देश के हर गरीब परिवार की एक महिला के बैंक खाते में हर साल 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी… अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हैं, तो हर साल 1 लाख रुपये (8,500 रुपये प्रति माह) खटखट खटखट आता रहेगा और एक झटके से हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.’
उद्धव ने कहा- पीएम मोदी हो जाएंगे रिटायर
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वह 4 जून के बाद रिटायर हो जाएंगे. उद्धव ठाकरे ने पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दो दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार महाराष्ट्र दौरे और मुंबई में बैक-टू-बैक रैलियों पर भी सवाल उठाए. उद्धव ने कहा, ‘जब महाराष्ट्र बुरे दौर से गुजर रहा था तो मोदी जी नहीं आए, लेकिन अब वोट मांगने के लिए बार-बार दौरा कर रहे हैं. लेकिन 4 जून के बाद वह पीएम पद से रिटायर हो जायेंगे.’
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 07:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed