कैसरगंज हादसे पर अपडेट ड्राइवर गिरफ्तार कार बृज भूषण के इंस्टीट्यूट के नाम
कैसरगंज हादसे पर अपडेट ड्राइवर गिरफ्तार कार बृज भूषण के इंस्टीट्यूट के नाम
पुलिस ने फॉर्च्युनर कार को कब्जे में लेते हुए आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान संतोष श्रीवास्तव के रूप में हुई है. संतोष नवाबगंज थाना एरिया के खैरगाढ़ा सिरसा का रहने वाला है.
हाइलाइट्स पुलिस ने फॉर्च्युनर कार को कब्जे में लेते हुए आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह आरटीओ में नंदिनी एजुकेशन इंस्टिट्यूट के नाम पर रजिस्टर्ड है.
गोंडाः उत्तर प्रदेश के कैसरगंज के निवर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में मौजूद एक गाड़ी ने बाइक सवारों को कुचलते हुए सड़क किनारे मौजूद महिलाओं को भी टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. जबकि कुछ महिलाएं घायल हो गईं. वहीं इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस ने फॉर्च्युनर कार को कब्जे में लेते हुए आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान संतोष श्रीवास्तव के रूप में हुई है. संतोष नवाबगंज थाना एरिया के खैरगाढ़ा सिरसा का रहने वाला है. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह आरटीओ में नंदिनी एजुकेशन इंस्टिट्यूट के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसके प्रबंधक बृजभूषण शरण सिंह खुद ही हैं.
बता दें कि करण भूषण सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने इस बार कैसरगंज लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बृज भूषण जब कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे तो वो उपाध्यक्ष थे. हालांकि इस बीच महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया तो बृज भूषण ने पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं पिता के राह पर चलते हुए करण ने भी इस्तीफा दे दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी पश्चिमी राधेश्याम ने बताया कि निदुरा गांव के रहने वाले रेहान और शहजाद की मौत हो गई है. जबकि 60 वर्षीय सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. रेहान की मां चंदा बेगम ने कटरा बाजार थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं करनैलगंज थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने कहा, ‘घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.’
गांव वालों ने घटना को लेकर बताया कि करण भूषण के काफिले में चार से पांच कारें थीं. उन्हीं में से एक फॉर्च्युनर कार के ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की तो बिजली के खंभे से टकरा गया. इसके चलते कार के एयरबैग्स खुल गए और इससे ड्राइवर को आगे कुछ भी नहीं दिखा और अपने घर के सामने बैठी बुजुर्ग महिला को भी टक्कर मार दिया.
Tags: Brij Bhushan Sharan SinghFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 09:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed