काम की बात: PhonePe ऐप पर क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट कैसे करें

फोनपे (PhonePe) ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी का प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होता है. लेकिन क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.

काम की बात: PhonePe ऐप पर क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट कैसे करें
हाइलाइट्सक्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्सक्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं.क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. नई दिल्ली. ग्रोसरी स्टोर्स से सामान खरीदने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने, मोबाइल रिचार्ज करने या बिल पेमेंट्स के लिए आप डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) का इस्तेमाल करते होंगे. क्या आपको पता है कि वालमार्ट समूह की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से भी मकान का किराया यानी मंथली रूम रेंट भी अपने मकान मालिक को चुका सकते हैं. रेंट पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी का प्रोसेसिंग चार्ज लेकिन मिलते हैं रिवॉर्ड पॉइंट्स हालांकि फोनपे ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.5 फीसदी का प्रोसेसिंग चार्ज भी देना होता है. लेकिन आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए 10 हजार रुपये के रेंट पेमेंट पर आपको 10,150 रुपये का पेमेंट करना होगा. ये भी पढ़ें- Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card: फ्लाइट बुकिंग पर पाएं 10% डिस्काउंट, जानें कार्ड के फीचर्स PhonePe ऐप पर रेंट पेमेंट की प्रक्रिया 1.सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन को अपडेट करें. 2.इसके बाद PhonePe ऐप ओपन करें और Recharge & Pay Bills सेक्शन में See All पर क्लिक करें. 3.अब Utilities सेक्शन में आपको Rent Payment का ऑप्शन दिखेगा. 4. Rent Payment पर क्लिक करने के बाद आपको 4 ऑप्शन दिखेगा- Home/Shop Rent, Society Maintenance, Broker Payment और Property Deposit 5.Home/Shop Rent क्लिक करने के बाद मकान मालिक/बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट का डिटेल या यूपीआई आईडी डालें. 6.इसके बाद किराए की राशि डालें. 7.अब पेमेंट मोड में क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें. 8.किराए की राशि मकान मालिक/बेनिफिशियरी के बैंक अकाउंट में डाल दी जाएगी. ये भी पढ़ें- Paytm और PhonePe से करते हैं मोबाइल रिचार्ज, हो जाएं सावधान, वसूले जा रहे हैं एक्सट्रा चार्ज Credit Card से रेंट चुकाने के फायदे >> क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है. इस तरह से रेंट के पैसे को कहीं निवेश कर कुछ कमा सकते हैं. >>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कंवर्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि आप रेंट को भी ईएमआई के जरिए चुका सकते हैं. >>  क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Credit card, Phonepe, Tips and TricksFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 16:23 IST