बंगाल में सरकारी पैसे की लूट ममता बनर्जी से भी होनी चाहिए पूछताछ: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर भाजपा
बंगाल में सरकारी पैसे की लूट ममता बनर्जी से भी होनी चाहिए पूछताछ: पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर भाजपा
Partha Chatterjee Arrest: प्रवर्तन निदेशालय ने विद्यालयों में नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोने की बरामदगी के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में सरकारी पैसे की लूट मची हुई है. वहीं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल से लोक सभा सांसद दिलीप घोष ने इस मामले में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी पूछताछ करने की मांग की है.
भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि शुक्रवार को आपने एक दृश्य देखा होगा कि पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के करीबी दोस्त के घर से 21 करोड़ रुपये नगद और सोना ईडी द्वारा बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री अपने इस मंत्री की काफी बार प्रशंसा भी करती रही है और अब जाकर लोगों को यह पता लगा कि ममता बनर्जी किस काम के लिए उनकी तारीफ किया करती थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल में सरकारी पैसे की लूट मची हुई है, जम कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सच को छुपाने के लिए जांच एजेंसियों के खिलाफ बयान देकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने जांच एजेंसियों के खिलाफ मल्टी पार्टी कैंपेन की बात कहते हुए कहा कि ममता बनर्जी और देश के कई राजनीतिक दल इन्ही जांच एजेंसियों को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं. इसी तरह का अभियान हाल ही में दिल्ली में ( सोनिया गांधी प्रकरण ) भी दिखा और यही बंगाल में भी दिख रहा है.
उन्होंने पश्चिम बंगाल, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और गांधी परिवार का उदाहरण देते हुए कहा कि जांच होने पर ये सभी जांच एजेंसियों और जांच अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सड़क पर उतर जाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि ये सभी जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और निष्पक्षता के साथ जांच कर रही है. चंदशेखर ने दावा किया कि ईडी और अन्य जांच एजेंसियों की कार्रवाई की वजह से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को मुख्यधारा में वापस लाने में कामयाबी मिली है.
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल से लोक सभा सांसद दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर जांच एजेंसियो को धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में आवाज उठाने पर पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं पर 42 हजार से ज्यादा मुकदमे लगा दिए गए हैं.
घोष ने दावा किया कि ममता बनर्जी अपने मंत्री पार्थ चटर्जी और जिन महिला के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, उनकी भी तारीफ करती रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में इतनी बड़ी घटना हुई और यह तृणमूल कांग्रेस आलाकमान की जानकारी में नहीं हो, इस पर कोई भरोसा कर सकता है क्या ? उन्होंने इस पूरे मामले में ममता बनर्जी से पूछताछ करने की भी मांग की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 16:07 IST