Landslide Video: केरल में मूसलाधार बारिश से तबाही लैंडस्‍लाइड ने बढ़ाई टेंशन

Kerala Landslide Video: केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले एक्टिव हो गया. इस वजह से प्रदेश के विभिन्‍न हिस्‍सों में जोरदार बारिश हुई है. कमांड इंस्पेक्टर प्रशांत जीसी के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने इडुक्की जिले के देवीकुलम तहसील के उन संवेदनशील इलाकों का मुआयना किया, जहां लैंडस्‍लाइड की आशंका है. टीम ने तहसीलदार देवीकुलम से मुलाकात की और आगे टीम के साथ तहसीलदार (एलएंडआर) और विभिन्न स्थानों पर गांव के अधिकारी भी मौजूद रहे. (इनपुट: ANI)

Landslide Video: केरल में मूसलाधार बारिश से तबाही लैंडस्‍लाइड ने बढ़ाई टेंशन