Junagadh Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी की होगी वापसी
Junagadh Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग क्या बीजेपी की होगी वापसी
Junagadh Assembly Election Result 2022: जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर पहले चरण में चुनाव हुए थे. जूनागढ़ विधानसभा सीट पर 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Junagadh Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जूनागढ़ जिले की जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस सीट का लाइव रिजल्ट यहां देख सकते हैं. जूनागढ़ विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा की अहम सीटों में से एक है. इस सीट पर बीजेपी से लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों तक ने जीत के झंडे गाड़े हैं.
2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस ने सीटिंग विधायक भीखाभाई गलाभाई जोशी (Bhikhabhai Galabhai Joshi) पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी की तरफ से संजय सुखाभाई कोराडिया (Sanjay Sukhabhai Karodia) और आम आदमी पार्टी की तरफ से चेतन गजेरा (Chetan Gajera) चुनावी दंगल में उतरे हैं.
जूनागढ़ विधानसभा सीट को बीजेपी का पुराना गढ़ माना जाता था. लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा कर जीत हासिल की थी. कांग्रेस प्रत्याशी भीखाभाई गलाभाई जोशी (Bhikhabhai Galabhai Joshi) को कुल 76,850 वोट प्राप्त हुए थे. तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी मशरु महेन्द्रभाई लिलाधरभाई को 70,766 वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल महज 6,084 वोटों का रहा था.
माशरु की इस सीट पर है मजबूत पकड़ –
बता दें, माशरु महेन्द्रभाई लीलाधरभाई का सालों तक जूनागढ़ सीट पर कब्जा था. इस सीट पर उन्होंने 1995, 1990 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीता था. 1998, 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीते थे. 2017 में लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस इस सीट पर वापसी कर पाई थी.
जूनागढ़ सीट पर 2.5 लाख से अधिक वोटर्स हैं-
जूनागढ़ विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 287721 है. कुल वोटर्स में महिला वोटर्स की संख्या 139767 है. जबकि पुरुष वोटर्स की संख्या 147939 है. इस सीट पर अन्य लिंग के वोटर्स की संख्या 15 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Election Results 2022, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:55 IST