UPPSC के बाद BPSC दोनों परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने काटा बवाल क्या है मांग
UPPSC के बाद BPSC दोनों परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने काटा बवाल क्या है मांग
BPSC Protest, BPSC 70th Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले युवा कल सड़कों पर उतर आए थे. धरना-प्रदर्शन के बीच पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था. कुछ समय पहले यूपीपीएससी के अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा से पहले कुछ इसी तरह का धरना किया था. जानिए बीपीएससी और यूपीपीएससी के उम्मीदवारों की मांग एक ही है या अलग-अलग.
नई दिल्ली (BPSC Protest, BPSC 70th Exam). बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में सरकारी नौकरी के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाता है. हालिया मामला बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का है. बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 से ठीक पहले अभ्यर्थियों ने राज्य में खूब बवाल काटा. बीपीएससी उम्मीदवारों के प्रदर्शन के बीच पुलिस को चर्चित मेंटॉर खान सर को अरेस्ट तक करना पड़ा. जानिए क्या है पूरा मामला.
बिहार के युवा बीपीएससी के नए नियमों के खिलाफ हैं. उन्होंने उसी के विरोध में प्रदर्शन किया था. युवाओं के प्रदर्शन की कहानी नई नहीं है. कुछ समय पहले यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा से पहले भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों परीक्षाओं में प्रदर्शन की एक कॉमन बात है. दोनों राज्यों के अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे. बीपीएससी कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा में परसेंटाइल और नॉर्मलाइजेशन मैथड लागू करने की बात चल रही थी.
BPSC Exam: बीपीएससी ने नए नियमों को बताया अफवाह
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है (BPSC 70th PT Exam). बीपीएससी ने एक पत्र जारी कर बताया कि 70वीं पीटी में नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने का कोई प्रस्ताव था ही नहीं. बीपीएससी ने इसे अफवाह करार दिया. बिहार लोक सेवा आयोग के मुताबिक, कुछ कोचिंग संचालक और छात्र नेताओं ने इस मामले में अभ्यर्थियों को भ्रमित किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि बीपीएससी 70वीं पीटी का आयोजन किसी 1 सेट से ही कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा को लेकर मचा है बवाल, प्रदर्शन के बाद आया आयोग का जवाब
UPPSC Prelims Exam: उत्तर प्रदेश में क्यों हुआ था प्रदर्शन?
नवंबर में उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के आयोजन से पहले छात्रों ने राज्य में प्रोटेस्ट किया था. यूपीपीएससी उम्मीदवार राज्य सिविल सेवा (PCS) प्रीलिम्स परीक्षा 2 दिनों में कई शिफ्ट में आयोजित करने के फैसले का विरोध कर रहे थे. उनकी मांग थी कि परीक्षा में निष्पक्षता और मैनेजमेंट सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाएं 1 दिन में और 1 ही शिफ्ट में आयोजित की जाएं. विरोध प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 1 ही शिफ्ट में आयोजित करने पर सहमति जताई थी.
Tags: BPSC, BPSC exam, UPPSCFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 08:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed