UPSC टॉपर ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुई लव स्टोरी हिट है IAS कपल की जोड़ी
UPSC टॉपर ट्रेनिंग सेंटर में शुरू हुई लव स्टोरी हिट है IAS कपल की जोड़ी
Srushti Deshmukh IAS Love Story: सृष्टि देशमुख सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में शामिल हैं. उनके पति आईएएस नागार्जुन गौड़ा भी जाने-माने आईएएस अफसर हैं. इन दोनों की लव स्टोरी काफी हिट है. आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस नागार्जुन गौड़ा की मुलाकात ट्रेनिंग सेंटर में हुई थी.
नई दिल्ली (Srushti Deshmukh IAS Love Story). देश के कुछ नामी आईएएस अफसरों की लव स्टोरी काफी लोकप्रिय हैं. आईएएस कपल लिस्ट में सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा भी शामिल हैं (Nagarjuna Gowda IAS). सोशल मीडिया पर इस आईएएस कपल की जोड़ी जबरदस्त हिट है. आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस नागार्जुन गौड़ा की मुलाकात मसूरी में हुई थी. दोनों एक ही बैच के आईएएस अफसर हैं. सृष्टि देशमुख अफसर बनने से पहले इंजीनियर थीं और नागार्जुन डॉक्टर.
आईएएस सृष्टि देशमुख शादी से पहले अपना नाम सृष्टि जयंत देशमुख लिखती थीं. इसे बदलकर अब उन्होंने सृष्टि देशमुख गौड़ा कर लिया है. सृष्टि देशमुख और नागार्जुन गौड़ा 2019 बैच के अफसर हैं यानी इन दोनों ने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की थी. सृष्टि देशमुख की मार्कशीट की फोटो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती है (Srushti Deshmukh IAS Marksheet). इंस्टाग्राम पर उन्हें 24 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं.
Srushti Deshmukh IAS Rank: यूपीएससी टॉपर हैं सृष्टि देशमुख
आईएएस सृष्टि देशमुख ने साल 2018 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने इसमें 5वीं रैंक हासिल की थी (Srushti Deshmukh IAS Rank). वह अपने बैच की महिला टॉपर थीं. आईएएस सृष्टि देशमुख की सक्सेस स्टोरी काफी मोटिवेशनल है. आईएएस सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने अपने बैचमेट IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है.
यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग में मुलाकात, मसूरी में दे बैठे दिल, बड़ी दिलचस्प है IAS-IPS की कहानी
Srushti Deshmukh IAS Husband: ट्रेनिंग सेंटर में हुई मुलाकात
आईएएस सृष्टि देशमुख और आईएएस डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से लव मैरिज की है. इन दोनों की मुलाकात मुंबई में स्थित सिविल सर्विस ट्रेनिंग अकादमी LBSNAA यानी लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में हुई थी. दोनों ही वहां आईएएस ट्रेनिंग के लिए गए हुए थे. इन दोनों ने एक-दूसरे को करीब ढाई साल तक डेट किया था. 2 अगस्त 2021 को सगाई करने के बाद 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली थी. इनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
Nagarjuna B Gowda IAS: शादी के बाद बदलवा लिया कैडर
सृष्टि देशमुख मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. उनके पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं. आईएएस ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सृष्टि को एमपी कैडर अलॉट हुआ था, जबकि नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटक कैडर मिला था (IAS Srushti Deshmukh Posting). सृष्टि से शादी के बाद नागार्जुन ने भी मध्य प्रदेश ट्रांसफर करवा लिया था (IAS Nagarjuna Gowda Posting). ये दोनों कई किताबें भी लिख चुके हैं.
यह भी पढ़ें- हथियार तस्करों की काल है दबंग IPS, पति चर्चित IAS, ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
Tags: IAS Officer, Love Story, Upsc resultFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed