UP MP बिहार राजस्‍थान सफाई कर्मचारियों की कहां कितनी सैलेरी

Safai Karmchari Salary, Safai Karmchari Bharti 2024: सफाई कर्मचारियों की भर्ती और उनकी सैलेरी काफी चर्चा में है आइए आपको बताते हैं कि कहां पर सफाई कर्मचारियों के हजारों पदों पर भर्तियां हो रही हैं और कहां पर इनकी सैलेरी बढ़ाने की बात हो रही है.

UP MP बिहार राजस्‍थान सफाई कर्मचारियों की कहां कितनी सैलेरी
Safai Karmchari Salary, Safai Karmchari Bharti 2024: दो प्रदेशों में सफाई कर्मचारी का पद काफी चर्चा में है. एक है हरियाणा और दूसरा है राजस्‍थान. हरियाणा सरकार ने सफाई कर्मचारियों की सैलेरी बढ़ाने का ऐलान किया है, वहीं राजस्‍थान में बड़े पैमाने पर सफाई कर्मचरियों की भर्तियां निकली हैं. इधर, उत्‍तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी अपनी सैलेरी बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन राज्‍यों में सफाई कर्मचारियों की सैलेरी कितनी है? सबसे पहले बात हरियाणा की. यहां पिछले दिनों एक सभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार से बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपए महीना किया जाएगा. इसके अलावा उन्‍हें दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जाएगा. इस तरह अब हरियाणा के सफाई कर्मचारियों को 27 हजार महीने तक की सैलेरी मिलेगी. Safai Karmchari Salary in Rajasthan: राजस्‍थान में कितनी सैलेरी राजस्‍थान में इनदिनों सफाई कर्मचारियों की भर्तियां निकली हैं. 27 सितंबर 2024 को यहां सफ़ाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया. प्रदेश के लगभग 185 नगरीय निकायों में 23,820 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसके लिए 20 नवंबर तक आवेदन लिए गए. सफाई कर्मचारी भर्ती के विज्ञापन में जानकारी दी गई कि राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की शुरुआती सैलरी 18,900 रुपये होगी. स्थायी नियुक्ति के बाद उन्‍हें 56,800 रुपये तक की सैलेरी मिलेगी. उन्‍हें यह वेतनमान मैट्रिक्स लेवल वन के आधार पर दिया जाएगा. सफाई कर्मचारियों का सेलेक्‍शन लॉटरी प्रक्रिया के माध्‍यम से होगा. MP Safai Karmchari Salary: मध्‍य प्रदेश सरकार ने बढ़ाया वेतन इस साल अगस्‍त महीने में मध्‍य प्रदेश सरकार ने अस्‍थाई कर्मचारियों को परमानेंट करने का फैसला लिया है. इसके तहत 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगियों को परमानेंट किया जाएगा. इसमें सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं. अभी सफाई कर्मचारियों को 8 हजार रूपए प्रतिमाह की सैलेरी मिलती है. परमनेंट होने के बाद उन्‍हें 18 हजार रुपये महीने की सैलेरी मिलने लगेगी. मध्‍य प्रदेश सरकार अब सफाई कर्मचारियों को 18 हजार रुपये महीने सैलेरी देगी. इसके अलावा नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मिलेगी. अगर कोई सफाई कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो जाता है, तो उसे 5 साल पहले रिटायरमेंट का लाभ भी दिया जाएगा. यही नहीं गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. Safai Karmchari Salary in Bihar: बिहार में सफाई कर्मचारियों को कितना बिहार में सफाई कर्मचारियों का न्‍यूनतम वेतन 12000 रुपये है, वहीं अधिकतम 23700 रुपये महीना है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यहां सरकार बहुत जल्‍द बडे पैमाने पर सफाई कर्मचारियों की भर्तियां करने वाली हैं. चयनित उम्‍मीदवारों को बिहार नगर निगम में भर्ती किया जाएगा. UP Safai Karmchari Salary: उत्‍तर प्रदेश में मिलता है 14000 उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को 14000 रुपये की सैलेरी मिलती है. सफाई कर्मचारी अपना वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अभी एक सितंबर को केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने न्‍यूनतम दैनिक मजदूरी 783 रुपये प्रतिदिन करने की घोषणा की, जिसके बाद सफाई कर्मचारियों ने इसे लागू करने को लेकर अक्‍टूबर महीने में धरना प्रदर्शन किया. हालांकि अभी तक सैलेरी बढ़ाने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. Tags: Bihar News, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Rajasthan news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed