RRB JE 2024 एग्जाम सिटी स्लिप rrbapplygovin पर जारी आसानी से ऐसे करें चेक

RRB JE 2024 Exam City Slip Released: आरआरबी जेईई 2024 एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक rrbapply.gov.in के जरिए देख सकते हैं.

RRB JE 2024 एग्जाम सिटी स्लिप rrbapplygovin पर जारी आसानी से ऐसे करें चेक
RRB JE 2024 Exam City Slip Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (जेई), केमिकल और मेटलर्जिकल असिस्टेंट (सीएमए) और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर (रिसर्च) पदों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://rrb.digialm.com/EForms/configured के जरिए भी एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स से भी देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया का विवरण रोजगार नोटिस CEN नंबर 03/2024 में दिया गया है. RRB के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7,951 पद भरे जाएंगे. 17 पद आरआरबी गोरखपुर के लिए हैं, जो केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के हैं. शेष 7,934 पद विभिन्न आरआरबी के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट, और केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट के लिए हैं. आरआरबी जेईई की परीक्षाएं 6 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. आरआरबी जेईई के पद पर ऐसे होगा चयन चयन तीन चरणों में होगा: पहला चरण: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1)। दूसरा चरण: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2)। तीसरा चरण: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट RRB JE 2024 Exam City Slip ऐसे करें डाउनलोड उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. होम पेज पर “RRB JE 2024 Exam City Slip” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा, जहां पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. स्लिप की जानकारी चेक करें और इसे डाउनलोड करें. भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट निकालें. ये भी पढ़ें… Bihar Board मैट्रिक, इंटरमीडिएट डेटशीट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, मॉडल पेपर जारी, Direct Link से करें डाउनलोड NIT से बीटेक की डिग्री, लोक सेवा आयोग ऑफिस की छोड़ी नौकरी, अब चपरासी से बने असिस्टेंट कमिश्नर Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railway recruitment, RRB jobs, RRB RecruitmentFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 18:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed