घर-घर बांटा अखबार अनाथालय में रहे UPSC परीक्षा दिए बिना बन गए IAS अफसर

Motivational Success Story, B Abdul Nasar IAS: कई लोग सुख-सुविधाएं होने के बावजूद जिंदगी से असंख्य शिकायतें करते हैं. वहीं, कुछ गरीबी में पल-बढ़कर भी एक खास मुकाम हासिल कर लेते हैं. आईएएस बी अब्दुल नासर अनाथालय में रहे, 10 साल की उम्र में अखबार बांटने का काम शुरू किया और आज आईएएस अफसर हैं. उनकी कहानी काफी प्रेरक है.

घर-घर बांटा अखबार अनाथालय में रहे UPSC परीक्षा दिए बिना बन गए IAS अफसर