बेरोजगारी के मारे 10वीं पास की नौकरी में भी काम कर रहे हैं ये ग्रेजुएट्स
बेरोजगारी के मारे 10वीं पास की नौकरी में भी काम कर रहे हैं ये ग्रेजुएट्स
Junagadh News: जूनागढ़ में होम गार्ड यूनिट के जवानों का संघर्ष बेरोजगारी और कम वेतन के बीच जारी है. यहां काम करने वाले अधिकांश सैनिकों के पास उच्च शिक्षा है, लेकिन उन्हें रोज़ाना ₹454 का वेतन मिलता है.
जूनागढ़: आजकल के समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. युवा रोजगार पाने के लिए किसी भी काम को करने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन आजकल नौकरियां आसानी से नहीं मिलती. बड़े डिग्रियां मिलने के बाद भी लोग बेरोजगार बैठें रहते हैं. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे जो ऐसी पोस्ट्स पर काम करते हैं, जिनके लिए सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की आवश्यकता होती है, लेकिन, इन पदों पर काम करने वाले युवाओं की शैक्षिक योग्यता अक्सर ग्रेजुएशन से भी ज्यादा होती है. ये जवान हर तरह की स्थिति में काम करने के आदी होते हैं. आज हम जूनागढ़ जिले में होम गार्ड यूनिट में सेवा देने वाले सैनिकों के बारे में बात करेंगे, जो पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.
होम गार्ड यूनिट में काम करने वाले सैनिकों का संघर्ष
इन सैनिकों को हर तरह की परिस्थितियों में काम करने की क्षमता होती है. सर्दी, गर्मी, या मानसून के मौसम में ये सैनिक हर वक्त अपने काम में लगे रहते हैं. यहां तक कि किसी प्राकृतिक आपदा या भारी बारिश के समय में भी होम गार्ड यूनिट बेहतरीन तरीके से काम करती है.
रोजगार के खर्चे और जीवन यापन की स्थिति
यहां काम करने वाले हर कर्मचारी को दूसरा काम ढूंढने या खुद का बिजनेस शुरू करने की जरूरत होती है क्योंकि, यहां जो वेतन दिया जाता है, वो खेत में काम करने वाले कृषि मजदूरों से भी कम है. यहां होम गार्ड जवानों को प्रति दिन ₹454 का वेतन मिलता है, जबकि कृषि मजदूरों को ₹500 से ₹600 प्रति दिन मिलते हैं.
पढ़े-लिखे जवान भी करते हैं अपनी ड्यूटी
आजकल की महंगाई के समय में, ये जवान जो ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री, या LLB जैसी पढ़ाई कर चुके हैं, वे भी इतने कम वेतन पर काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन जवानों को रोज़ाना काम नहीं मिलता, बल्कि जरूरत के हिसाब से काम दिया जाता है. इसलिए, इन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस कारण, यह जरूरी हो जाता है कि इस नौकरी के साथ-साथ कुछ और काम या व्यापार भी किया जाए.
कथक का दीवाना है श्रीलंका का ये युवक, भारत में लोगों को मुफ्त में सिखा रहा है नृत्य
पढ़े-लिखे जवान होम गार्ड यूनिट में ड्यूटी निभाते हैं
जूनागढ़ जिले में कुल 648 सैनिक होम गार्ड यूनिट में सेवा दे रहे हैं. इसमें 27 सैनिक 7वीं कक्षा पास, 20 सैनिक 8वीं कक्षा पास, 162 सैनिक 9वीं कक्षा पास, 91 सैनिक 10वीं कक्षा पास, 32 सैनिक 11वीं कक्षा पास, 157 सैनिक 12वीं कक्षा पास, 143 सैनिक ग्रेजुएट और 16 सैनिक मास्टर डिग्री प्राप्त हैं.
होम गार्ड यूनिट में भर्ती प्रक्रिया
पहले 7 या 8वीं पास होने पर भी जवानों को नौकरी मिल जाती थी, लेकिन अब होम गार्ड यूनिट में 10वीं पास होना जरूरी है. खास बात यह है कि 143 ग्रेजुएट जवान ₹454 प्रति दिन पर काम कर रहे हैं. पहले भर्ती प्रक्रिया सीधे होती थी, लेकिन अब 2021 से यह प्रक्रिया पुलिस भर्ती की तरह की जा रही है. इसमें सभी जवानों को 10 मिनट में 1600 मीटर दौड़ने, 168 सेंटीमीटर ऊंचाई, 34 सेंटीमीटर सीने का माप और 50 किलोग्राम से ज्यादा वजन होना जरूरी है. इस भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा 50 वर्ष तक तय की गई है. आमतौर पर 30 से 35 साल तक के लोग होम गार्ड्स में भर्ती होने आते हैं. जवानों ने बताया कि जो भी भर्ती होती है, भविष्य में चाहे पुलिस की भर्ती हो या कुछ और, हमने होम गार्ड यूनिट में सेवा दी है और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है. अगर भविष्य में हमें भर्ती प्रक्रिया में कुछ अतिरिक्त लाभ मिलें, तो हमें इसका बहुत फायदा होगा.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed