भारत से दोस्‍ती चाहता है अमेरिका का दुश्‍मन सबसे जरूरी चीज बेचने का दिया ऑफर

India-Iran Trade : जिस देश पर अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों ने भयंकर प्रतिबंध लगा रखे हैं, उसने अब भारत से कारोबार बहाल करने की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि भारत कोशिश करे तो रूस की तरह हमारे साथ भी उसका व्‍यापार सुचारू रह सकता है.

भारत से दोस्‍ती चाहता है अमेरिका का दुश्‍मन सबसे जरूरी चीज बेचने का दिया ऑफर
नई दिल्‍ली. अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों का प्रतिबंध झेल रहे एक इस्‍लामिक देश ने अब भारत की तरफ दोस्‍ती का हाथ बढ़ाया है. इस ने भारत को एक ऐसी चीज बेचने का ऑफर किया है, जिसकी हमें सबसे ज्‍यादा जरूरत रहती है. इस चीज की जरूरत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हम अपनी कुल खपत का 85 फीसदी बाहर से मंगाते हैं. ऐसे में भारत के पास इस ऑफर को ठुकराने की वजह नहीं दिखती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ईरान की, जिसने भारत को फिर से कच्‍चे तेल की आपूर्ति करने का ऑफर दिया है. ईरान के एक अधिकारी ने बताया कि वह चाबहार बंदरगाह के जरिये पेट्रो-रसायन समेत समग्र कारोबार का विस्तार करने का इच्छुक है. ईरानी अधिकारी ने बताया कि आगामी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में ईरान के प्रति व्यवहार पहले कार्यकाल की तरह रहने की संभावना नहीं है, क्योंकि चीन के रणनीतिक ताकत बढ़ाने के साथ वैश्विक भू-राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं. ये भी पढ़ें – किसे मिला जेवर एयरपोर्ट पर तेल सप्‍लाई का ठेका, 30 साल के लिए हो गया करार, सरकारी है या प्राइवेट कंपनी ट्रंप ने लगाए थे कई प्रतिबंध अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने पिछले कार्यकाल में ट्रंप ने ईरान पर कई प्रतिबंध लगाए थे. ईरान की अर्थव्यवस्था पर निगरानी बढ़ाने के साथ 2015 के परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग भी कर दिया गया था. ईरानी कच्चे तेल की भारत को आपूर्ति दोबारा शुरू करने की वकालत करते हुए इस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को एक रास्ता खोजने की ज़रूरत है. 6 साल से नहीं खरीद रहे तेल अमेरिकी प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत ने वर्ष 2019 के मध्य में ईरान से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी थी. अब ईरान के अधिकारी ने कहा है कि ट्रंप की वापसी के बाद अगर भारत कोशिश करे तो इस मुद्दे का समाधान खोजा जा सकता है. उन्होंने संकेत दिया कि भारत और ईरान के बीच इस बारे में चर्चा हो रही है. ऐसे में संभावना है कि आने वाले समय में भारत एक बार फिर ईरान से कम कीमत पर कच्‍चे तेल की खरीद करना शुरू कर दे. रूस की तरह दिखाना होगा जिगरा ईरानी अधिकारी ने कहा कि जैसे रूस पर अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बावजूद भारत लगातार कच्‍चे तेल की खरीद कर रहा है, उसी तरह का जिगरा हमारे साथ भी दिखाना होगा. रूस और ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों की परिस्थितियां अलग-अलग हैं. हम भारत के लिए कोई मुश्किल नहीं चाहते हैं, लेकिन थोड़ी कोशिश के साथ हमारा कारोबार फिर से बहाल हो सकता है. ईरानी अधिकारी ने कहा कि चाबहार बंदरगाह के विकास ने भारत और ईरान के लिए व्यापार और आर्थिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किए हैं. Tags: Business news, Crude oil, Iran newsFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed