Google में नोटिस पीरियड कितने दिनों का होता है क्या हैं नियम
Google Jobs: हर एंप्लॉई किसी भी कंपनी में जॉइनिंग के समय ही नोटिस पीरियड के नियम भी चेक कर लेता है. किसी कंपनी से रिजाइन देने के बाद वाले समय को नोटिस पीरियड कहा जाता है. सभी छोटी-बड़ी कंपनियों की तरह गूगल ने भी नोटिस पीरियड के कुछ नियम बनाए हैं. अगर आप गूगल में नौकरी करते हैं तो आपको इनकी जानकारी जरूर होनी चाहिए.
