सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगासिंध पर सिंह की दहाड़ क्यों घबरा गया Pakistan

पाकिस्तान के सिंध पर राजनाथ सिंह का एक बड़ा बयान सामने आया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि जमीन के मामले में बॉर्डर बदल सकते हैं और क्या पता कल को सिंध भारत में वापस आ जाए. आज भले ही सिंध की भूमि भारत का हिस्सा न हो, लेकिन सभ्यतागत रूप से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा. राजनाथ सिंह के इस बयान का सिंधु देश के लिए आंदोलन कर रहे जेएसएमएम के नेता जीएम सैयद ने स्वागत किया है. सैयद ने कहा है कि सिंधु देश भारत के साथ कॉन्फ़िगरेशन जैसे रिश्ते के लिए तैयार हो सकता है.

सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगासिंध पर सिंह की दहाड़ क्यों घबरा गया  Pakistan