ब्रेक के बाद करियर में कैसे करें वापसी नोट करें टिप्स मिलेगी मुंहमांगी सैलरी
ब्रेक के बाद करियर में कैसे करें वापसी नोट करें टिप्स मिलेगी मुंहमांगी सैलरी
Career Tips: कई बार लोगों को अपने करियर में कुछ महीनों या सालों का ब्रेक लेना पड़ता है. इसके बाद करियर में वापसी करना आसान नहीं होता है. इसके लिए न सिर्फ मन मजबूत करना पड़ता है, बल्कि अपनी स्किल्स को भी अपडेट करना जरूरी होता है. जानिए ब्रेक के बाद करियर में कमबैक करने के कुछ खास टिप्स.
नई दिल्ली (Career Tips). बीते कुछ सालों में वर्कप्लेस ट्रेंड में काफी बदलाव आया है. नई जनरेशन के प्रोफेशनल्स अपने हिसाब से काम करते हैं. वह करियर में ग्रोथ के लिए खूब मेहनत करते हैं और जरूरत पड़ने पर ब्रेक भी लेते हैं. यह ब्रेक कई तरह का होता है- मैटरनिटी लीव, स्टडी ब्रेक, ट्रैवल ब्रेक, सिक लीव, लेऑफ ब्रेक आदि. कुछ ब्रेक अपनी इच्छा से लिए जाते हैं तो कभी नौकरी से निकाले जाने पर भी करियर में ब्रेक लग जाता है.
अगर आप भी ब्रेक के बाद करियर में वापसी कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है (How to comeback after break in career). इसके लिए आपको बस अपनी स्किल्स पर काम करना होगा. इन दिनों टेक्नोलॉजी हर दिन बदल रही है. ऐसे में खुद को साबित करने के लिए उसके साथ अपडेटेड रहना जरूरी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो करियर में ब्रेक लेने से खुद को रिचार्ज करने में मदद मिलती है. इसे काफी पॉजिटिव माना जाता है. हालांकि उस ब्रेक में कुछ यूज़फुल करते रहना जरूरी है.
Jobs Tips: करियर में ब्रेक के बाद कैसे करें वापसी?
करियर में ब्रेक के बाद वापसी कर पाना आसान नहीं होता है. कभी नौकरी के अच्छे ऑप्शन नहीं मिलते हैं तो कभी अनुभव के हिसाब से सैलरी मिल पाना मुश्किल हो जाता है. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जिनसे आप करियर की नई पारी में पहले वाले कॉन्फिडेंस की तरह वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- PhD के लिए खर्च किए 1 करोड़ रुपये, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने निकाल दिया बाहर
1. अपनी इंडस्ट्री में लेटेस्ट डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी से अपडेट रहें.
2. अपने नेटवर्क को मजबूत बनाएं और प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट्स के संपर्क में रहें.
3. अपनी स्किल्स को फिर से डेवलप करें और नई स्किल्स सीखने पर फोकस करें.
4. अपने रिज्यूमे में एक्सपीरियंस और स्किल्स को हाईलाइट करें. साथ ही विभिन्न जॉब साइट्स पर ऑनलाइन प्रोफाइल बनाएं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर? एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं मशहूर
5. अपने करियर गोल्स डेवलप करके उन्हें अचीव करने के लिए नया प्लान बनाएं.
6. अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए छोटी जिम्मेदारियों और प्रोजेक्ट्स पर काम करें.
7. टाइम मैनेजमेंट स्किल्स और वर्क लाइफ बैलेंस पर काम करें.
8. करियर में आगे बढ़ने के लिए मेंटरशिप या कोचिंग की मदद ले सकते हैं.
इन टिप्स को अपनाकर आप करियर में सफलतापूर्वक वापसी कर सकते हैं. साथ ही अपने गोल्स भी हासिल कर सकते हैं.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career, Jobs newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed