छठ से पहले ये क्या हो गया बिहार कोकिला पड़ीं बीमार दिल्ली एम्स में भर्ती
छठ से पहले ये क्या हो गया बिहार कोकिला पड़ीं बीमार दिल्ली एम्स में भर्ती
Sharda Sinha Health Update: लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्हें पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही थी.
नई दिल्ली: लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बता दें कि शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला भी कहा जाता है. आज सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया है. हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी. वे 80 साल के थे.
बता दें कि इस साल शारदा और उनके पति ने अपनी शादी की 54वीं सालगिरह मनाई थी. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दिग्गज लोक गायिका को पिछले कुछ दिनों से खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही थी. हालांकि, अभी तक उनके मेडिकल स्टाफ की ओर से कोई हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है.
पढ़ें- रतन टाटा की वसीयत में ऐसा क्या? जो 100 साल पहले लिख गए थे ग्वालियर के महाराजा माधो राव
शारदा सिन्हा कौन हैं?
शारदा एक लोकप्रिय लोक गायिका और शास्त्रीय गायिका हैं. वे बिहार से हैं. वे मैथिली और भोजपुरी गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी कुछ लोकप्रिय कृतियों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
इतना ही नहीं, उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ के ‘कहे तो से सजना’ जैसे कुछ बॉलीवुड गीतों को भी अपनी मधुर आवाज़ दी है. उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी फ़िल्मों में भी गाने गाए हैं. अपने करियर में, उन्होंने HMV, टिप्स और टी-सीरीज़ सहित बड़े म्यूजिक ब्रांडों द्वारा जारी नौ एल्बमों में 60 से अधिक छठ गीत गाए हैं.
Tags: Aiims delhi, Chhath PujaFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed