सरकारी नौकरी की सौगात इस विभाग में भरे जाएंगे हजारों पद जानें सैलरी की डिटेल

Bihar Jobs, Bihar School Assistant Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है. बिहार में जल्द ही 6,421 विद्यालय सहायकों के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. बिहार स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी नौकरी के संबंध में जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है.

सरकारी नौकरी की सौगात इस विभाग में भरे जाएंगे हजारों पद जानें सैलरी की डिटेल
नई दिल्ली (Bihar Jobs, Bihar School Assistant Recruitment). सरकारी नौकरी के लिहाज से साल 2025 बहुत शानदार साबित होने वाला है. बिहार में नौकरी की सौगात जारी है. बिहार शिक्षा विभाग में 6421 विद्यालय सहायकों की नियुक्ति की जाएगी. विद्यालय सहायकों को 16,500 मासिक वेतन दिया जाएगा. बिहार विद्यालय सहायक के रिक्त पदों पर नियोजन इकाइयों के जरिए नियुक्ति होगी. इसके लिए वित्त विभाग से सहमति मिल चुकी है (Bihar School Assistant Vacancy). बिहार विद्यालय सहायक की सैलरी में हर साल 500 रुपये का इंक्रीमेंट किया जाएगा (Bihar School Assistant Salary). इस भर्ती नोटिफिकेशन के तहत पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88 विद्यालय सहायक नियुक्त किए जाएंगे. विद्यालय सहायकों के पदों की जानकारी अकाउंटेंट जनरल (अकाउंट्स एंड एनटाइटलमेंट) को भेजी जा चुकी है. इसके साथ ही 6,421 नए और अपग्रेडेड हायर सेकेंडरी स्कूलों में 1-1 विद्यालय सहायक की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. Bihar Sarkari Naukri: किस जिले में कितने पदों पर होगी भर्ती? ऑफिशियल अपडेट के अनुसार, पटना में 210, नालंदा में 149, भोजपुर में 147, बक्सर में 88, रोहतास में 166, कैमूर में 121, गया में 258, जहानाबाद में 59, अरवल में 33, नवादा में 142, औरंगाबाद में 140, मुजफ्फरपुर में 305, सीतामढ़ी में 184, शिवहर में 44, वैशाली में 232, पूर्वी चंपारण में 341, पश्चिमी चंपारण में 277, सारण में 240, सीवान में 226, गोपालगंज में 185, दरभंगा में 268, मधुबनी में 296, समस्तीपुर में 318, सहरसा में 121, सुपौल में 144, मधेपुरा में 131, पूर्णिया में 208, अररिया में 186, किशनगंज में 117, कटिहार में 202, भागलपुर में 174, बांका में 130, मुंगेर में 65, शेखपुरा में 36, लखीसराय में 75, जमुई में 130, खगड़िया में 96 और बेगूसराय जिले के लिए 177 पद क्रिएट गए हैं. यह भी पढ़ें- 15 भर्ती परीक्षाएं, 5 एंट्रेंस Exam, इस राज्य ने 2025 के लिए जारी किया कैलेंडर Bihar Govt Jobs: बिहार विद्यालय सहायक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?  बिहार विद्यालय सहायक भर्ती के लिए नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं- 1- बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक को अपने ब्राउजर में कॉपी-पेस्ट कर लें- https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html 2- इसके बाद अप्लाई के ऑप्शन के ठीक सामने Click Here के टैब पर क्लिक करना होगा (इसका लिंक बाद में जारी किया जाएगा). 3- फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा. उसमें मांगी गई हर डिटेल को अच्छी तरह से चेक करके भर दें. 4- वहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करें. 5- इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. यह भी पढ़ें- 2024 में मची इन कोर्सेस की धूम, गजब मिलीं नौकरियां, लाखों में हुई कमाई  FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed