पुलिस अभ्यर्थियों के लिए सामने आया RSS फ्री में किया रुकने और खाने का इंतजाम

माधव स्मृति भवन के कार्यालय प्रमुख गया प्रसाद ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दिन-रात तैनात हैं. अगर किसी अभ्यर्थी के पास रात में रुकने का इंतजाम नहीं है तो वह माधव स्मृति भवन में आ सकता है.

पुलिस अभ्यर्थियों के लिए सामने आया RSS फ्री में किया रुकने और खाने का इंतजाम
झांसी. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरु हो चुकी है. इसके लिए अभ्यर्थी अपने घर से दूर अलग अलग केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. झांसी में भी 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही अलग-अलग राज्यों के अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. बिहार और राजस्थान से भी अभ्यर्थी आए हैं. सभी अभ्यर्थी ट्रेन या बस से झांसी पहुंच रहे हैं. आमतौर पर अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले ही पहुंचते हैं. लेकिन, यहां पहुंचने के बाद सबसे बड़ी समस्या रात को ठहरने की आती है. स्टेशन और बस स्टैंड पर अभ्यर्थी रात गुजारने को मजबूर हैं. ऐसे अभ्यर्थियों को खुले में ना सोने पड़े इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी एक अनूठी पहल की है. झांसी के माधव स्मृति भवन स्थित संघ कार्यालय में अभ्यर्थियों के रुकने का इंतजाम किया गया है. बिहार से आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि वह रात को जब झांसी पहुंचे तो रुकने का कोई ठिकाना नहीं था. इतने पैसे भी नहीं थे की होटल बुक कर सके. तब एक व्यक्ति ने माधव स्मृति भवन के बारे में बताया. यहां रुकने के साथ ही भोजन की व्यवस्था भी की गई थी. महिला अभ्यर्थियों के लिए भी किए गए इंतजाम राजस्थान से एक अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि माधव स्मृति भवन में अभ्यर्थियों की रुकने का मुफ्त इंतजाम किया गया है. हम यहां रात भर आराम से सो सके. अब पूरी ताजगी के साथ परीक्षा देने जा रहे हैं. माधव स्मृति भवन में महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग से इंतजाम किया गया है. हिसार से आई एक अभ्यर्थी ने बताया कि रात को जब ट्रेन से उतरे थे तो यही चिंता सता रही थी की पूरी रात कहां रुकेंगे. तभी एक व्यक्ति ने माधव स्मृति भवन का पता बताया. यहां सभी सुविधाएं और सुरक्षा के इंतजाम थे. हर जगह मौजूद हैं आरएसएस के स्वयंसेवक माधव स्मृति भवन के कार्यालय प्रमुख गया प्रसाद ने बताया कि संघ के स्वयंसेवक बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर दिन-रात तैनात हैं. अगर किसी अभ्यर्थी के पास रात में रुकने का इंतजाम नहीं है तो वह माधव स्मृति भवन में आ सकता है. यहां उनके ठहरने और भोजन के सभी इंतजाम किए गए हैं. यह सुविधा जब तक परीक्षा चलेगी तब तक संचालित की जाएगी. अभ्यर्थी 9939867667 और 9598922500 पर संपर्क भी कर सकते हैं. Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed