जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले को लेकर इन जिलों में अलर्ट बढ़ाई गई इलाके में सुरक्षा
जम्मू-कश्मीरः आतंकी हमले को लेकर इन जिलों में अलर्ट बढ़ाई गई इलाके में सुरक्षा
Jammu Kashmir Alert: बीते बुधवार से किशतवाड़ में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह आज किशतवाड़ पहुंचे हुए हैं.
हाइलाइट्ससूत्रों के अनुसार रामबन किशतवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की ज्यादा आशंका है.बीते बुधवार की रात को श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया.पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आतंकी फरार हो गए.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर पुलिस ने सभी जिलों के एसएसपी को सतर्क रहने व नाकों पर चौकसी बढ़ाने का आदेश जारी किया है. सूत्रों के अनुसार रामबन, किशतवाड़ और डोडा जिले में आतंकी हमले की ज्यादा आशंका है. यही कारण है कि बीते बुधवार से किशतवाड़ में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह आज किशतवाड़ पहुंचे हुए हैं. जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर से सटे किशतवाड़ इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को शहर में तलाशी अभियान चलाया. बस स्टैंड और साथ सटे क्षेत्रों को भी खंगाला गया. हर आने-जाने वाले की तलाशी के साथ ही वहां खड़े वाहनों की जांच की. वहीं बुधवार की देर रात को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अलोचीबाग इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी और फिर फरार हो गए. राहत की बात यह थी कि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने अंधेरे का फायदा उठाया और भागने में कामयाब रहे. कश्मीर संभाग की पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘श्रीनगर के अलोचीबाग इलाके में आतंकवादियों ने एक गाड़ी में सवार पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. पुलिस दल ने आतंकवादियों के हमले का माकूल जवाब दिया. आतंकवादी पुलिस की जवाबी कार्रवाई को देखते हुए मौके से भाग गए.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Jammu kashmir newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 13:59 IST