J&K: हथियारों से लैस लश्कर आतंकियों को गांववालों ने कैसे पकड़कर रस्सी से बांधा खुद बताई पूरी दास्तां
J&K: हथियारों से लैस लश्कर आतंकियों को गांववालों ने कैसे पकड़कर रस्सी से बांधा खुद बताई पूरी दास्तां
Lashkar terrorists nabbed: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में ग्रामीणों ने लश्कर के जिन दो आतंकियों को हथियार समेत पकड़ा, उनमें एक लश्कर कमांडर तालिब हुसैन भी है, जो जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों का साजिशकर्ता है. अब इनकी निशानदेही पर एक अड्डे का भंडाफोड़ करके आईईडी, रॉकेट लॉन्चर समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
जम्मूः जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के दो खतरनाक आतंकवादियों को काबू कर लिया. इन आतंकियों के पास दो एके राइफल, कुछ ग्रेनेड के अलावा अन्य हथियार भी थे. इसके बावजूद गांववालों ने हिम्मत से काम लेते हुए आतंकियों को धर दबोचा और रस्सी से बांध दिया. फिर पुलिस को बुलाकर उनके हवाले कर दिया. रविवार की इस घटना के बारे में एक ग्रामीण ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत की और पूरी घटना विस्तार से बताई.
ग्रामीण ने एएनआई को बताया कि मुझे मेरे भाई का फोन आया था कि दो लोग आए हैं और उसे मारना चाहते हैं. उन्होंने उसका फोन बंद करवा दिया था. लेकिन उसने बाथरूम जाने के बहाने जाकर फोन किया और जल्दी से आने के लिए कहा. इसके बाद मैं अपने भाइयों को लेकर वहां पहुंच गया. हमने वहां खिड़की से अंदर देखा तो दो लोग वहां सोए हुए थे. उस समय बाहर बारिश बहुत हो रही थी. हमने सुबह होने का इंतजार किया. #WATCH | One of the villagers who helped nab two LeT terrorists in the Reasi area of Jammu and Kashmir yesterday, describes the events that unfolded that night pic.twitter.com/Fs2Q8uv4dd
— ANI (@ANI) July 4, 2022
इसके बाद हमने उन लोगों के बैग चेक किए. उसमें हथियार थे. उसी समय एक आतंकवादी नींद से जाग गया. उसने मेरे ऊपर छलांग लगाकर भागने की कोशिश की. मैं दरवाजे की तरफ गिर गया था. उसके बाद मेरे भाई के लड़के ने भागकर उसे पकड़ लिया. चाचा का लड़के भी आ गया. कुछ और लोग आ गए. हम सबने उन्हें काबू कर लिया और रस्सी से बांध दिया.
ग्रामीण ने बताया कि उनमें से एक बता रहा था कि वह 6 साल से है. दूसरा वाला बहुत खतरनाक था. उसने हम पर अटैक किया. लेकिन हमने दोनों को बांध दिया. उसके बाद हमने एसडीपीओ साहब को फोन किया और जल्दी से आने के लिए कहा. वो बहुत जल्दी से आ गए. पुलिस और आर्मी भी आ गई और आतंकवादियों को पकड़कर ले गई.
भाषा के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि तुकसन ढोक गांव में पकड़े गए इन आतंकवादियों में राजौरी जिले का निवासी लश्कर कमांडर तालिब हुसैन भी है, जिसने जिले में पिछले दिनों हुए आईईडी विस्फोटों की साजिश भी रची थी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू क्षेत्र) मुकेश सिंह ने बताया कि दूसरे आतंकी की पहचान पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में हुई है. इनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. गांववालों की इस बहादुरी की उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी तारीफ की और पांच लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की. पुलिस महानिदेशक की तरफ से भी दो लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया.
एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि इन आतंकी तालिब हुसैन से पूछताछ के आधार पर द्राज में इनके एक अड्डे का भंडाफोड़ किया गया है. वहां से 6 स्टिकी बम, एक पिस्टल, पिस्टल की 3 मैगजीन, एक ग्रेनेड लॉन्चर, उसके 3 ग्रेनेड, एक राइफल की 75 गोलियां और एक रिमोट से चलने वाली आईईडी बरामद की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu kashmir, Lashkar-e-taibaFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 09:10 IST