जम्मू-कश्मीर में आर्मी भर्ती रैली में उमड़े 26000 युवा कितने हैं पोस्ट
जम्मू-कश्मीर में आर्मी भर्ती रैली में उमड़े 26000 युवा कितने हैं पोस्ट
Indian Army Recruitment Rally: इंडियन आर्मी समय-समय पर भर्ती रैलियां आयोजित करती रहती है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ऐसी ही एक भर्ती रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.
पुंछ/जम्मू. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में पांच साल के अंतराल के बाद सेना की ओर से आयोजित भर्ती रैली में 26,000 से अधिक युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. आर्मी के अधिकारियों ने बताया कि प्रादेशिक सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी के 307 रिक्त पदों और क्लर्क एवं ट्रेड्समैन के 45 रिक्त पदों को भरने के लिए 8 नवंबर को सुरनकोट के ‘एडवांस लैंडिंग ग्राउंड’ में भर्ती रैली शुरू हुई थी.
आर्मी की इस भर्ती रैली में सामान्य ड्यूटी के लिए पुंछ, राजौरी, रियासी और जम्मू जिले सहित जम्मू संभाग की 31 तहसीलों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, जबकि क्लर्क और ट्रेड्समैन पदों के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवार आवेदन करने के एलिजिबल थे. आर्मी रिक्रूटमेंट अॅफिस के एक अधिकारी ने युवाओं रिस्पांस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, ‘क्षेत्र भर से 26,000 से अधिक उत्साही उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया और 10 दिवसीय रैली के दौरान राष्ट्र की सेवा के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक मुस्तैदी का प्रदर्शन किया.’
Indian Army में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए है ये योग्यता, 2 लाख से अधिक पाएं सैलरी
रोजगार का अवसर
इंडियन आर्मी के अफसर ने बताया कि भर्ती अभियान का उद्देश्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है. अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को विभिन्न शारीरिक परीक्षणों से गुजरना पड़ा, इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया गया. इसके अलावा सेलेक्शन प्रोसेस में शामिल हुए सभी युवा कैंडिडेट के डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की गई. बता दें कि आर्मी समय-समय पर रिक्रूटमेंट रैलियां आयोजित करती रहती है. इसके जरिये विभिन्न पोस्ट पर खाली पदों को भरा जाता है.
युवाओं का जबरदस्त रिस्पांस
सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय युवाओं की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है. भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ऐसा उत्साह और जुनून देखकर खुशी होती है. हम निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए कमिटेड हैं.’ उन्होंने कहा कि लगभग 4000 उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण में सफलता हासिल की है और अब उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती जिले में भर्ती अभियान आयोजित करने के लिए सेना की सराहना की.
Tags: Indian army, Jammu News, National NewsFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 19:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed