10 तस्वीरेंः ये हाल है वर्ल्ड क्लास सिटी का! एक ही बारिश में दिल्ली-गुरुग्राम हुए पानी-पानी

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों में जमकर हुई बरसात ने वर्ल्ड क्लास सिटी के बुनियादे ढांचे की पोल खोलकर रख दी है. इससे साफ हो गया कि एक ही ढंग की बरसात दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों को पानी-पानी करने के लिए काफी है. लोगों को भारी बरसात से जितनी तकलीफ नहीं उठानी पड़ी, उससे ज्यादा समस्या सड़कों और गलियों में जल-जमाव ने पैदी की.

10 तस्वीरेंः ये हाल है वर्ल्ड क्लास सिटी का! एक ही बारिश में दिल्ली-गुरुग्राम हुए पानी-पानी