सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी जम्‍मू में बारिश से तबाही NH बना दरिया

Jammu-Kashmir Weather News: कुछ दिनों पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया था. जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर उत्‍राखंड और हिमाचल प्रदेश में इसका असर पड़ने की बात कही गई थी. जम्‍मू-कश्‍मीर में आईएमडी की बात सच साबित हुई है. मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया है.

सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी जम्‍मू में बारिश से तबाही NH बना दरिया