इंदिरा गांधी हत्याकांड याद है ना कंगना थप्पड़कांड पर क्या बोला हिमाचल
इंदिरा गांधी हत्याकांड याद है ना कंगना थप्पड़कांड पर क्या बोला हिमाचल
Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 6 जून कंगना रनौत से मारपीट की गई. चैक इन के दौरान महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया. आरोपी महिला का कहना था कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान धरना देने वाली महिलाओं पर गलत टिप्पणी की. इसी बात से वह गुस्सा थी.
मंडी. हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए हमले को लेकर मंडी जिले में लोगों में खासा रोष है. मंडी की महिलाओं ने एक प्रकरण की घोर निंदा की है. महिलाओं ने कहा कि एक महिला ने दूसरी महिला का सम्मान नहीं किया. किसी प्रकार की अन्य घटना के पीछे थप्पड़ मारने की बात की कड़े शब्दों में निंदा की.
मंडी शहर की रहने वाली विद्या ठाकुर, अंजु शर्मा, संतोष सचदेवा और सुमित्रा सेन ने कहा कि कंगना रनौत भारी मतों से जीती हैं और उन्हें इस प्रकार पब्लिक प्लेस पर जलील करना सही नहीं है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मीडिया में अभी तक थप्पड़ मारने की बात कही जा रही है, लेकिन इस प्रकार का कोई वीडियो नहीं बताया जा रहा जिसमें थप्पड़ मारा जा रहा हो.
मंडी की जनता के अनुसार यदि महिला कंगना के किसी बयान से आहत भी थी तो वह किसी कानूनी तरीके से या किसी और माध्यम से अपना विरोध जता सकती थी, लेकिन देश की संसद में चुने हुए प्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की घटना निंदनीय है. नीरज हांडा और राजेंद्र मोहन ने कहा कि कुछ लोगों का यह भी मत है कि आजकल नेता किसी भी प्रकार की टिप्पणी या व्यक्तिगत कटाक्ष को करने से परहेज नहीं करते, जिससे की लोगों की भावना आहत होती है. जनता के अनुसार नेताओं को भी इस प्रकार की भद्दी बयानबाजी करने से गुरेज करना चाहिए, ताकि जनता के साथ उनका तालमेल बढ़े, मनमुटाव नहीं.
इंदिरा गांधी की आई याद
सोशल मीडिया पर कंगना रनौत थप्पड़कां पर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रही हैं. इसे लेकर कुछ लोग कंगना का विरोध भी कर रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में लोग कंगना का समर्थन कर रहे हैं. लोगों ने पूरे घटनाक्रम को इंदिरा गांधी हत्याकांड से से भी जोड़ा और कहा कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी उनकी हत्या की थी. ऐसे में इस तरह की घटना होना अच्छी बात नहीं है. खासकर सुरक्षा कर्मियों की तरफ से मारपीट करना उचित नहीं है. क्योंकि वह आम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. पूरे मामले में मंडी से लोकसभा चुनाव में प्रत्यासी रहे और कैबिनेट मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह ने भी घटना की निंदा की और कंगना का समर्थन किया.
,
Tags: Indira Gandhi, Kangana Ranaut, Kangana ranaut controversy, Kangana ranaut news, Khalistani Terrorists, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed