Jammu Kashmir: बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना 1000 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से हुए रवाना
Jammu Kashmir: बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना 1000 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से हुए रवाना
बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुंछ के लिए रवाना हुआ. 1056 तीर्थयात्रियों का यह पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. कोविड महामारी के चलते निलंबित बुड्ढा अमरनाथ यात्रा दो साल के बाद शुरू हुई है. इस यात्रा का समापन पुंछ में श्री दशनाम अखाड़ा मंदिर से छड़ी मुबारक के प्रस्थान के साथ आठ अगस्त को होगा. 1056 तीर्थयात्रियों में 561 पुरुष और 489 महिलाएं शामिल थी.
हाइलाइट्सकोविड महामारी के चलते निलंबित बुड्ढा अमरनाथ यात्रा दो साल के बाद शुरू हुई है.1056 तीर्थयात्रियों का यह पहला जत्था शुक्रवार को रवाना. 1056 तीर्थयात्रियों में 561 पुरुष और 489 महिलाएं शामिल.
जम्मू. बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुंछ के लिए रवाना हुआ. 1056 तीर्थयात्रियों का यह पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ. सुबह करीब पांच बजे मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार के अलावा श्री बाबा अमरनाथ न्यास, विश्व हिंदु परिषद के नेताओं ने श्रद्धालुओं को रवाना किया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य संगठनों के नेता उपस्थित थे. श्रद्धालुओं के रवाना होने से पहले पूजा अर्चना भी की गई.
कोविड महामारी के चलते निलंबित बुड्ढा अमरनाथ यात्रा दो साल के बाद शुरू हुई है. इस मौके पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुंछ जिले की मंडी पहाड़ियों के बीच स्थित बुड्ढा अमरनाथ की यह यात्रा जम्मू से शुरू हुई है. पहला जत्था आज सुबह जम्मू से रवाना हुआ है.
यात्रा का समापन आठ अगस्त को होगा
इस यात्रा का समापन पुंछ में श्री दशनाम अखाड़ा मंदिर से छड़ी मुबारक के प्रस्थान के साथ आठ अगस्त को होगा. भगवान शिव को समर्पित बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर को चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह जम्मू के उत्तर पश्चिम में करीब 290 किलोमीटर की दूरी पर है. अधिकारियों के अनुसार यात्रा के सफल संचालन के लिए उसके मार्ग की बहुस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है.
12 अलग-अलग स्थानों पर ठहराने की की गई है व्यवस्था
भगवती नगर से पुंछ के लिए रवाना हुए 1056 तीर्थयात्रियों में 561 पुरुष और 489 महिलाएं शामिल थी. यह जत्था 24 छोटी बड़ी गाड़ियों से रवाना हुआ है. तीर्थयात्रियों के लिए 12 अलग-अलग स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है. हर स्थान पर दो से चार हजार तक तीर्थयात्रियों की ठहरने की व्यवस्था है. कई स्थानों पर लंगर की भी व्यवस्था की गई है.
मालूम हो कि इसी महीने अमरनाथ में बादल फटने की वजह से तबाही हुई थी. इस तबाही में 16 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 26 जुलाई को भी भारी बारिश के कारण अमरनाथ में बाढ़ आ गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amarnath Yatra, Jammu, PoonchFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 17:55 IST