जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों का हमला सीआरपीएफ का एक अधिकारी हुआ घायल

Jammu and Kashmir, CRPF, Terrorists attack: एक दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास चमकीली वस्तु को उड़ते हुए देखे जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया.

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों का हमला सीआरपीएफ का एक अधिकारी हुआ घायल
हाइलाइट्सआतंकियों ने गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की.घायल सीआरपीएफ अधिकारी को पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सांबा जिले में पुलिस अधिकारियों को चमकीली वस्तु दिखी जिसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की.’’ अधिकारी ने कहा कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए और उन्हें पुलवामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सांबा जिले में पुलिस को दिखी चमकीली वस्तु वहीं एक दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास चमकीली वस्तु को उड़ते हुए देखे जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंगुचक बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया है. लोगों ने शनिवार की रात ड्रोन जैसी चमकीली वस्तु उड़ते हुए देखी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस ने कहा कि यह एक भारतीय निजी वाणिज्यिक विमान था, जिसे लोगों ने ड्रोन समझ लिया. उन्होंने बताया कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Pulwama attack, TerroristsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 16:47 IST