जम्मू-कश्मीरः बारामूला एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर सुरक्षा बलों के 2 जवान भी घायल
जम्मू-कश्मीरः बारामूला एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर सुरक्षा बलों के 2 जवान भी घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया.
श्रीनगरः कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए भारतीय सेना का ऑपरेशन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को बारामूला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 जवान घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला.बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया. वहीं सुरक्षा बलों के 2 जवान भी क्राॅस फायरिंग में घायल हो गए. #UDPATE | One terrorist killed in the Baramulla encounter. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) July 31, 2022
भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से इस एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम दिया. मुठभेड़ स्थल के पास ही एक पुरानी मस्जिद थी, जिसको बचाने के लिए सुरक्षा बलों ने बुलेटप्रूफ गाड़ी लगाकर उसे कवर किया. इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिले में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी. तब सुरक्षा बलों का 1 जवान घायल हुआ था, जबकि आतंकी मौके से भागने में कामयाब रहे थे.
इससे पहले 6 जुलाई को कुलगाम जिले के हादीगाम इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारो ओर से घेर लिया और इसके बाद सरेंडर करने के लिए कहा. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया था कि 2 आतंकियों ने अपने माता-पिता की अपील पर सरेंडर कर दिया. इनके पास से हथियार और विस्फोटक समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Encounter, Encounter in Jammu and Kashmir, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : July 31, 2022, 06:45 IST