J-K: टेरर फंडिंग नेटवर्क ध्वस्त कुपवाड़ा में 6 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

Jammu and Kashmir: कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ उत्तरी कश्मीर में चल रहे एक टेरर फंडिंग और रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में 6 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

J-K: टेरर फंडिंग नेटवर्क ध्वस्त कुपवाड़ा में 6 हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
हाइलाइट्ससुरक्षाबलों ने एक टेरर फंडिंग और रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 6 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनसे भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी की गई है. श्रीनगर. कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुपवाड़ा पुलिस ने सेना के साथ उत्तरी कश्मीर में चल रहे एक टेरर फंडिंग और रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही कुपवाड़ा में 6 हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. कुपवाड़ा जिले के चीरकोट इलाके के बिलाल अहमद डार नाम के एक व्यक्ति के बारे में कई सूचनाएं मिलने के बाद सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र नुनुसा और लोलाब इलाकों से उसे पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया. बिलाल की गिरफ्तारी के बाद उसके पांच और साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गहन पूछताछ के बाद बिलाल ने खुलासा किया कि वह उत्तरी कश्मीर के विभिन्न हिस्सों के पांच अन्य लोगों के साथ ‘इस्लाही फलाही रिलीफ ट्रस्ट’ (IFRT) नामक एक नकली एनजीओ की आड़ में एक आतंकी फंडिंग रैकेट चला रहा था. इस एनजीओ के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने का दावा किया गया था. बिलाल ने आगे बताया कि वह विभिन्न गांवों में ‘इज्तेमा’ बैठकों का आयोजन करके आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसों का समन्वय और भर्ती में सहायता करने में सक्रिय रूप से शामिल था. इन बैठकों में वह एनजीओ के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवाओं को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास करता था. वहीं बिलाल ने कचलू के ‘वाहिद अहमद भट्ट’, लंगेट, और सिंहपोरा, बारामूला के जावेद अहमद नज़र और सोपोर के मुंडजी इलाके के ब्रथ सोपोर के मुश्ताक अहमद नज़र और बशीर अहमद मीर सहित अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया. एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम चिरकोट का ‘जुबैर अहमद डार’ है, जो बिलाल का चचेरा भाई है. वह भी इस मॉड्यूल में सक्रिय रूप से शामिल था. पढ़ें: टेरर फंडिंग का नेटवर्क होगा ध्वस्त, गृह मंत्री अमित शाह का कड़ा एक्शन, आईबी अफसरों से बैठक के बाद लिए बड़े फैसले वहीं उत्तरी कश्मीर में ‘तहरीक-ए-उल मुजाहिदीन जम्मू और कश्मीर’ (टीयूएमजेके) के संचालन में सहायता के लिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर द्वारा इस मॉड्यूल का समन्वय किया जा रहा था. एनजीओ के नाम के खातों का इस्तेमाल टीयूएमजेके के लिए धनशोधन के लिए किया जा रहा था. यह समूह 15 अगस्त के आसपास और भारत के केंद्रीय गृह मंत्री की बारामूला यात्रा के दौरान राष्ट्रविरोधी पोस्टर चिपकाने के लिए भी जिम्मेदार था. बिलाल ने विशेष रूप से अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर 14 अगस्त को मरकज़ी जामिया मस्जिद कुपवाड़ा के अंदर एक पाकिस्तानी झंडा फहराने की बात भी स्वीकार की. पकड़े गए सभी आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, आईईडी तैयार करने का कच्चा माल और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. इन सभी से पांच पिस्तौल, दस मैगजीन, 49 पिस्तौल गोला बारूद, दो हथगोले और एक आईईडी बरामद किए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Jammu and kashmir, Kashmir Terrorist, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 13:03 IST