जलगांव ट्रेन हादसा: बिना वजह चेन खींचने पर होगी और सख्‍तीसजा-जुर्माना बढ़ेगा

Train Accident News- जलगांव ट्रेन हादसे की वजह चेन पुलिंग रहा है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे बिना वजह चेन पुलिंग करने पर और सख्‍ती बरतने की तैयारी कर रहा है. मंत्रालय के अनुसार जुर्माने की राशि के साथ सजा को भी बढ़ाया जा सकता है. रेल मंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद इस पर मुहर लग सकती है.

जलगांव ट्रेन हादसा: बिना वजह चेन खींचने पर होगी और सख्‍तीसजा-जुर्माना बढ़ेगा