Jaisinghpur Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर शुरू हुई काउंटिंग यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Jaisinghpur Himachal Election Result LIVE: जयसिंहपुर सीट पर शुरू हुई काउंटिंग यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Jaisinghpur Assembly Election Result 2022: जयसिंहपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट चुनाव (Jawalamukhi Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर एक चरण में 12 नवंबर को कुल 68 सीटों पर मतदान किया गया था. इस सीट पर तीनों प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. इस बार चुनाव किसके पक्ष में रहेंगे, यह सब कुछ थोड़ी देर में आने वाले नतीजों के बाद साफ होने जा रहा है.
Jaisinghpur Assembly Election Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जयसिंहपुर एससी सुरक्षित विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Jaisinghpur Vidhansabha Election) की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. जयसिंहपुर सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से जयसिंहपुर सीट (Jaisinghpur Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. यहां से भाजपा (BJP) ने अपने सीटिंग विधायक रविंद्र धीमान (Ravinder Dhiman) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस (Congress) के यादविंदर गौमा (Yadvinder Goma) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संतोष कुमार (Santosh Kumar) चुनावी दंगल में मजबूती से डटे हैं.
हिमाचल: विधायकों की खरीद-फरोख्त से डरी कांग्रेस, हाईकमान ने महफूज रखने का बनाया खास प्लान
बताते चलें कि साल 2017 के चुनाव में सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा के रविन्द्र धीमान और कांग्रेस के यादविन्द्र गौमा के बीच रहा था. यादविन्द्र गौमा ने 2012 को विधानसभा सीट का चुनाव जीत कर पार्टी की मजबूत स्थिति को दिखाया था. लेकिन 2017 के मुकाबले ने भाजपा के रविन्द्र ने गौमा को 10,710 वोटों के बड़े अंतराल के साथ मात दी थी. रविन्द्र को 29,357 यानी 58.53% वोट पड़े थे तो कांग्रेस के गौमा को मात्र 37.18% यानी 18,647 मत हासिल हुए थे. आपके शहर से (चंबा) हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
Jubbal Kotkhai Assembly Seat Result: जुब्बल कोटखाई सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Jawali Assembly Seat Result: जवाली सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, देखें पल-पल की लेटेस्ट अपडेट
Shimla Rural Assembly Seat Result: शिमला ग्रामीण सीट की काउंटिंग कुछ देर में, पूर्व सीएम का बेटा लड़ रहा है चुनाव
Rohru Assembly Seat Result: रोहडू सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Rampur Assembly Seat Result: रामपुर सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में होगी शुरू, देखें लाइव अपडेट
Jhanduta Assembly Seat Result: झंडूता सीट पर थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, यहां देखें ताजा रुझान
Dehra Assembly Seat Result: देहरा सीट पर शुरू हुई काउंटिंग, देखें पल-पल की लेटेस्ट अपडेट
Dalhousie, Himachal Election Result LIVE: डलहौजी सीट पर कुछ देर में आ रहे चुनावी नतीजे, देखें पल-पल के रूझान
Kutlehar Assembly Seat Result: कुटलैहड़ सीट पर मतगणना शुरू, यहां देखें ताजा रुझान
Himachal Election Result LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू, बिलासपुर, धर्मपुर और मंडी में ज़ोरदार मुक़ाबले की उम्मीद
Shimla Assembly Seat Result: शिमला सीट की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होगी, देखें लाइव अपडेट हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र पंजाब चंबा ऊना कुल्लू केलांग चंबा धर्मशाला नाहन बिलासपुर (हिमाचल) मंडी मनाली रिकांग पिओ शिमला सोलन हमीरपुर
इस सीट पर 2012 के चुनाव में यदविंदर गोमा को 22,233 यानी 61% मत हासिल हुए थे. जबकि भाजपा के आत्मा राम को दूसरे स्थान पर रहते हुए मात्र 12,498 मत ही प्राप्त हुए थे. इस सीट पर 1972 में बीजेएस पार्टी के दौलत राम चौहान भी कांग्रेस के शिव दत्त भारद्वाज को शिकस्त देकर 555 वोटों से जीत दर्ज रिकॉर्ड बना चुके हैं.
जयसिंहपुर विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की जयसिंहपुर विधानसभा सीट (एससी सुरक्षित) पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 83461 है. इसमें पुरूष मतदाता 40915 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 42544 है जोकि पुरूषों से ज्यादा है. इसके अलावा 1719 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 85180 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के किशन कपूर का कब्जा
जयसिंहपुर विधानसभा सीट कांगड़ा जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांगड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के किशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्त हुए थे. यानी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 08:19 IST