जगन्नाथ मंदिर का झंडा हवा के विपरीत दिशा में क्यों लहराता है जानिए रहस्य
Jagannath Temple News: पुरी का जगन्नाथ मंदिर वर्ल्ड फेमस है. यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं और जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करेंगे. यहां जगन्नाथ मंदिर के झंडे को लेकर रहस्य है. वह यह कि इसका झंडा हमेशा हवा के विपरीत लहराता है, जिसे भगवान जगन्नाथ की दैवीय शक्ति माना जाता है. चुनरा सेवक परिवार 800 सालों से इसे बदलता आ रहा है.