10वीं में 57% अंक स्कूल से कर दिए गए बाहर पहली बार में पास की UPSC परीक्षा
UPSC Success Story, Akash Kulhari IPS: देश में ऐसे कई अफसर हैं, जो जीरो से हीरो बनकर छा गए. कोई स्कूल में फेल हो गया था तो किसी को कम नंबर के चक्कर में एडमिशन नहीं मिला था. आईपीएस आकाश कुल्हारी के साथ भी यही हुआ था. 10वीं में उनके नंबर कम थे. फिर उन्होंने डबल मेहनत की और आईपीएस अफसर बन गए.
