पाकिस्तान से मदद मांग रहे फारूख! चुनाव आयोग से पहुंचा मामला आखिर कहा क्या था

घाटी में बीजेपी नेता जमान ने अपनी शिकायत में कहा है कि जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला लगातार भारतीय संविधान के खिलाफ जाकर बयान बाजी कर रहे हैं. शिकायत में उनकी दो बयानों का जिक्र किया गया है.

पाकिस्तान से मदद मांग रहे फारूख! चुनाव आयोग से पहुंचा मामला आखिर कहा क्या था
जम्मू-कश्मीर. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज हुई है. इसमें उनके कश्मीर के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत का खुलासा हुआ है. उनपर राज्य में एक सरपंच की हत्या पर पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करने की बात को लेकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. कश्मीर के नेकां के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ कुलगाम के रहने वाले सिराज जमान ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. जमान भाजपा का सदस्य भी है. जमान ने अपनी शिकायत में कहा है कि जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला लगातार भारतीय संविधान के खिलाफ जाकर बयान बाजी कर रहे हैं. शिकायत में उनकी दो बयानों का जिक्र किया गया है. उनका आरोप है कि अब्दुल्ला ने सोपिया के हरपुर में एक सरपंच की हत्या पर बात करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत के बिना क्षेत्र में शांति असंभव है. इसके साथ ही उन्होंने सरपंच की हत्या की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की. चुनाव आयोग को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी द्वारा दिया गया यह सार्वजनिक बयान अत्यधिक संदिग्ध और कश्मीर से संबंधित पाकिस्तानी हितों का पूर्ण या आंशिक समर्थन है. फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी ने उस शपथ का उल्लंघन किया है जिसमें कहा जाता है कि भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा और संरक्षण किया जाएगा. चुनाव आयोग को दिए शिकायत में कहा गया है कि एक तरफ अब्दुल्ला कहते हैं कि घाटी में हिंसा पाकिस्तान की तरफ से हो रही है, इसलिए पाकिस्तान से बात करनी होगी और इसे रोकने का अनुरोध करना होगा. दूसरी तरफ आप सरपंच की हत्या की जांच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करना चाहते हैं. चुनाव आयोग से निवेदन किया गया है कि फारूक अब्दुल्ला और उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ देश के कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाए. Tags: Dr Farooq Abdullah, Farooq Abdullah, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed