अग्निपथ योजना: सीवान में हुए बवाल और उपद्रव पर रेलवे ने 1000 अज्ञात लोगों पर किया केस दर्ज
अग्निपथ योजना: सीवान में हुए बवाल और उपद्रव पर रेलवे ने 1000 अज्ञात लोगों पर किया केस दर्ज
Bihar News: मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के आरपीएफ (RPF) के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी सीवान पहुंचे और उन्होंने रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान, उन्होंने रेलवे को हुए नुकसान की भी जानकारी ली. डीआईजी ने कहा की छात्रों के प्रदर्शन में कई उपद्रवी और अराजकतत्व भी मौजूद थे. 1,000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है
सीवान. बिहार के सीवान में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर हुए बवाल के बाद अब उपद्रवियों पर एक्शन होना शुरू हो गया है. सीवान रेलवे प्रशासन ने 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के आरपीएफ (RPF) के डीआईजी रफीक अहमद अंसारी सीवान (Siwan) पहुंचे और उन्होंने रेलवे स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान, उन्होंने रेलवे को हुए नुकसान की भी जानकारी ली. साथ ही जवानों के साथ बैठक कर हालात से निपटने के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
डीआईजी ने कहा की छात्रों के प्रदर्शन में कई उपद्रवी और अराजकतत्व भी मौजूद थे. 1,000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ने पर नुकसान की गई संपत्ति की वसूली भी इन उपद्रवियों से की जाएगा. हम किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. सूचना तंत्र को चौकन्ना कर दिया गया है.
बता दें कि भारतीय सेना में अग्निपथ योजना का अनावरण 12 जून को हुआ था. इसको लेकर बिहार समेत देश भर में भारी हिंसा और विरोध हुआ था. उपद्रवियों और हुड़दंगियों के द्वारा रेलवे की संपत्ति को खास तौर पर टारगेट किया गया था. हिंसा और उपद्रव को देखते हुए बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Bihar News in hindi, Siwan newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 17:13 IST