सूखे से त्रस्त शहर में कहर बना मानसून ऐसी बारिश कि टूट गया 133 साल का रिकॉर्ड

देश का आईटी कैपिटल मौसम की मार झेल रहा है. कुछ दिन पहले तक सूखे की चपेट में रहे इस शहर में अब बारिश ने कहर ढाहना शुरू कर दिया है. रविवार को यहां इतनी तेज बारिश हुई कि पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा गई.

सूखे से त्रस्त शहर में कहर बना मानसून ऐसी बारिश कि टूट गया 133 साल का रिकॉर्ड
इस साल गर्मी के मौसम में भीषण सूखा झेलने वाले देश के आईटी कैपिटल बेंगलुरू पर इंद्र देव मेहरबान हो गए हैं. रविवार को इस शहर में इतनी बारिश हुई कि पूरा इलाका लबालब हो गया. तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने बीते 133 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रविवार देर रात तक पूरे महानगर में तेज बारिश होती रही. मौसम विभाग के मुताबिक बीते 133 सालों में दो जून, जून महीने का सबसे अधिक बारिश वाला दिन रहा. रविवार आधी रात तक इस शहर में 111एमएम बारिश हो चुकी थी. दरअसल, दक्षिणी मानसून के कर्नाटक तट पर पहुंचने की वजह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले 16 जून 1891 को 101.6 एमएम बारिश हुई थी. आप इसी से इस बारिश का अनुमान लगा सकते हैं कि पूरे जून महीने में बेंगलुरू में जितनी बारिश होती है उतनी बारिश एक दिन में हो गई. जून महीने में बेंगलुरू में औसतन 110.3 एमएम बारिश होती है. शहर में एक और दो जून को मिलाकर 120एमएम बारिश हो चुकी है. कर्नाटक स्टेट नेचुरल डिजास्टर मोनिटरिंग सेंटर के मुताबिक बेंगलुरू के कोने-कोने में यह बारिश हुई है. हंपी नगर में सबसे अधिक 110.50 एमएम बारिश हुई. सोमवार को भी शहर में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज बारिश होगी. इस कारण मौसम विभाग ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की गुजारिश की है. ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई पूरे दिन और रात में हुई बारिश से बेगलुरू की ट्रॉफिक व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. 100 से अधिक पेड़ गिर गए हैं. सड़कों पर 500 से अधिक पेड़ों की टहनियां गिरी हुई हैं. इस कारण बिजली की सप्लाई कई इलाकों में बाधित हुई है. कई इलाकों में पूरी रात बिजली नहीं थी. कई मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है. बेंगलुरू और मैसूर हाईवे पर पानी भर गया है. गौरतलब है कि इस साल गर्मियों में बेंगलुरू में भीषण सूखा पड़ा था. पीने के पानी का संकट पैदा हो गया था. ग्राउंड वाटर का लेबल काफी नीचे चल गया था. इस कारण बेंगलुरू वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. Tags: Bengaluru Rain, Monsoon UpdateFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed