लोकतंत्र का पर्व या परीक्षा हर बार नदी तय करती है यहां मतदाताओं का भविष्य

Thakurganj Assembly Seat: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 11 नवंबर को मतदान होना है. लेकिन किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा के सिंघीमारी पंचायत में लोकतंत्र का ये महापर्व किसी कठिन परीक्षा के कम नहीं होने वाला है. क्योंकि कनकई नदी पर पुल न होने से वार्ड-5 के मतदाताओं को हर चुनाव में जोखिम भरा सफर तय करना पड़ता है, जिससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होता है.

लोकतंत्र का पर्व या परीक्षा हर बार नदी तय करती है यहां मतदाताओं का भविष्य