बारहमासी पैसा उगलने वाला यह अनोखा फूलमात्र 10 हजार से शुरू कर सकते हैं खेती

Flower Farming Business Plan: बारहमासी फूलों की खेती को खासतौर पर इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि ये पौधे साल भर बढ़ते और फूलते रहते हैं. इन फूलों का उपयोग न केवल सजावट के लिए होता है, बल्कि शादी, पूजा, और अन्य खास मौकों पर इनकी मांग भी बढ़ जाती है

बारहमासी पैसा उगलने वाला यह अनोखा फूलमात्र 10 हजार से शुरू कर सकते हैं खेती
झांसी: फूलों के व्यापार में कई ऐसे फूल है जो कम लागत में बंपर मुनाफा देने का काम करते हैं. अगर आप कम निवेश में खेती से अच्छा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो बारहमासी फूलों की खेती आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. बारहमासी फूल न केवल साल भर खिलते हैं बल्कि इनकी मांग भी बाजार में हर मौसम में बनी रहती है. सिर्फ दस हजार रुपये के शुरुआती निवेश से आप इस खेती को शुरू कर सकते हैं और कुछ ही समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, सही तकनीक और देखभाल से यह खेती आपको लगातार आय देती रहेगी. बारहमासी फूलों की खेती को खासतौर पर इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि ये पौधे साल भर बढ़ते और फूलते रहते हैं. इन फूलों का उपयोग न केवल सजावट के लिए होता है, बल्कि शादी, पूजा, और अन्य खास मौकों पर इनकी मांग भी बढ़ जाती है. इसकी खासियत यह है कि एक बार सही तरीके से पौधे लगा दिए जाएं, तो बार-बार बुवाई की जरूरत नहीं होती और लंबे समय तक यह पौधे फूल देते रहते हैं. खेती शुरू करने का सही तरीका प्रगतिशील किसान एवं फूलों के एक्सपोर्टर अमित सिंह बताते हैं कि बारहमासी फूलों की खेती के लिए दोमट और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. खेत की मिट्टी को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए. खेत को जोतकर उसमें जैविक खाद डालने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ती है और पौधों को पोषण मिलता हैं. सबसे पहले नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के बीज या पौध प्राप्त करें. एक बार पौध तैयार हो जाएं तो उन्हें खेत में लगाया जा सकता है. बारहमासी फूलों की खेती में नियमित सिंचाई की आवश्यकता होती है. गर्मी के मौसम में पानी की मात्रा थोड़ी बढ़ानी पड़ती है. जैविक खाद और नाइट्रोजन युक्त उर्वरक पौधों की ग्रोथ में सहायक होते हैं. उर्वरक का संतुलित उपयोग उत्पादन को बढ़ा देता है. इन बारहमासी फूलों की करें खेती अमित सिंह के अनुसार सबसे ज्यादा उगाए जाने वाले और लाभदायक फूलों में गेंदा शामिल है. इसकी खेती से बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है.चमेली की खेती भी काफी फायदेमंद होती है.सजावट और इत्र उद्योग में इसकी बहुत अधिक मांग होती है. इस फूल की मांग शादी और पूजा में अधिक होती है. ग्लैडिओलस का पौधा बारहमासी होता है और इसका इस्तेमाल सजावटी फूलों के रूप में किया जाता है. कम लागत, ज्यादा मुनाफा अमित सिंह कहते हैं कि आप मात्र दस हजार रुपये के शुरुआती निवेश से बारहमासी फूलों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं. इस निवेश में आपको बीज, खाद, सिंचाई, और पौध संरक्षण के लिए जरूरी सामग्री खरीदनी होती है. शुरुआती कुछ महीनों में मेहनत करने के बाद, एक बार पौधों की सही देखभाल हो जाए तो यह खेती आपको लगातार फूल और मुनाफा देती रहती है. ऐसे बढ़ाएं मुनाफा अमित सिंह के मुताबिक, सही समय पर पौधों की कटिंग करने से फूलों की संख्या बढ़ती है. पौधों के चारों ओर मल्चिंग करने से नमी बनी रहती है और उत्पादन में सुधार होता है. स्थानीय और बड़े बाजारों में मांग के अनुसार अपने फूलों की सप्लाई सुनिश्चित करें.खास मौकों जैसे शादी, त्योहार आदि के दौरान फूलों की कीमतें बढ़ जाती हैं, जिससे आपका मुनाफा बढ़ सकता है. Tags: Agriculture, Local18FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 08:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed