घर में निकला लंबा सांप वायरल हुआ वीडियो प्राधिकरण पर लगे ये आरोप
घर में निकला लंबा सांप वायरल हुआ वीडियो प्राधिकरण पर लगे ये आरोप
Snake viral video: नोएडा के डेल्टा 2 सेक्टर के जी-17 स्थित एक मकान में सांप निकलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मकान के अंदर कई फीट लंबे सांप को देखकर घर के लोग बुरी तरह घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए.
रिपोर्ट- सुमित राजपूत
नोएडा: नोएडा के डेल्टा 2 सेक्टर के जी-17 स्थित एक मकान में सांप निकलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मकान के अंदर कई फीट लंबे सांप को देखकर घर के लोग बुरी तरह घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए. घटना के बाद परिवार और सेक्टरवासियों में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर लिया है. वहीं सेक्टर वासियों ने प्राधिकरण पर साफ-सफाई न कराने का आरोप लगाया है. सांप का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
मकान में सांप निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सांप की लंबाई और उसकी उपस्थिति को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. वीडियो के सामने आने के बाद लोग ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. सूचना पर पंहुची वन विभाग की टीम ने काफी देर बाद रेस्क्यू कर लिया. ये वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है.
साफ सफाई न कराने का प्राधिकरण पर आरोप
आपको बता दें कि सेक्टर वासियों ने कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इलाके में सफाई न होने की शिकायत की थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. मकान के आसपास गंदगी और झाड़ियों के बढ़ने के कारण सांप जैसे खतरनाक जीवों के आने की आशंका बढ़ गई है. सेक्टर के अन्य निवासियों ने भी प्राधिकरण पर सफाई न कराने की लापरवाही का आरोप लगाया है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 20:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed