असम में गिरफ्तार 17 बांग्लादेशियों के साथ ही 50 से ज्‍यादा लोगों पर जांच का शिकंजा

असम (Assam) में टूरिस्ट वीजा की आड़ में धार्मिक प्रचार करने वाले गिरफ्तार 17 बांग्लादेशियों के मामले में 50 से ज्यादा और लोग अब जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इनका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है.

असम में गिरफ्तार 17 बांग्लादेशियों के साथ ही 50 से ज्‍यादा लोगों पर जांच का शिकंजा
हाइलाइट्सअसम में गिरफ्तार 17 बांग्‍लादेशी नागरिकों से पूछताछ जारी जांच एजेंसियों के निशाने पर 50 अन्‍य लोग, मदद करने का आरोप आतंकी कनेक्‍शन और अन्‍य पहलुओं पर हो रही है जांच नई दिल्‍ली. असम (Assam) में टूरिस्ट वीजा की आड़ में धार्मिक प्रचार करने वाले गिरफ्तार बांग्लादेश (Bangladesh) के 17 नागरिकों के मामले में अब 50 से ज्यादा और लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इनका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है. जांच एजेंसियों के मुताबिक असम में यह इस साल का पहला और अपने आप में अनोखा मामला है. असम पुलिस के सामने जांच की एक-एक कड़ियां खुलती जा रही हैं. बांग्लादेश से आए इस धार्मिक समूह के लोगों की गिरफ्तारी के बाद कई नाम सामने आए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक 50 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया है जो इन 17 लोगों के समूह की मदद कर रहे थे. इन्‍हीं लोगों ने बांग्‍लादेशी समूह के आने-जाने, ठहरने और धार्मिक प्रचार का सामान पहुंचाने में मदद की थी. दरअसल, बांग्लादेश से टूरिस्ट वीजा पर आए 17 लोगों को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिन पर आरोप था कि वे टूरिस्ट वीजा लेकर भारत की सीमा में आए तो थे लेकिन धार्मिक प्रचार की गतिविधियों में लिप्त थे. पुलिस की जांच में इस धार्मिक समूह के बारे में कुछ और चौंकाने वाली बात सामने आई है. स्थानीय पुलिस ने वार्निंग देकर वापस जाने को कहा था  बताया गया है कि यही धार्मिक समूह कुछ दिनों पहले ही असम में टूरिस्ट वीजा लेकर दाखिल हुआ था और धार्मिक प्रचार कर रहा था. तब उसे स्थानीय पुलिस ने वार्निंग दी थी और उन्हें वापस उनके देश जाने को कहा गया था. इसके बाद वे पिछले हफ्ते भारत दोबारा आ गए. यही नहीं 15 सितंबर को इस समूह ने एक धार्मिक सम्मेलन असम में किया था जिसमें 40 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके अलावा जांच एजेंसियों को ये भी पता चला है कि ऐसे 4 सम्मेलन ये कर चुके हैं. गिरफ्तार किए गए ये लोग बांग्लादेश के शेरपुर से ताल्लुक रखते हैं. सीमावर्ती जिलों के बाद अंदरूनी जिले में गतिविधियां चलाने की कोशिश जांच एजेंसियों के मुताबिक इनका मुखिया है अशरफुल आलम जिसके नेतृत्‍व में ये समूह दोबारा भारत में दाखिल हुआ. पिछली बार आरोपियों ने बांग्लादेश सीमा से सटे असम के सीमावर्ती जिले में चिन्हित किए थे. इस बार ये समूह असम के अंदरूनी जिले में अपनी गतिविधियां चलाने की कोशिश कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, इन्होंने असम के बिस्वनाथ जिले को इसलिए चुना क्योंकि इनके मुताबिक ये शांतिपूर्ण जिला था. अब इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके मददगार कौन-कौन थे? ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Bangladesh, InvestigationFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 18:39 IST